Hindi

वो एक्टर, जिसने माशूका को इतना मारा, आज भी चेहरे पर जख्म के निशान

Hindi

84 साल के हुए संजय खान

संजय खान 84 साल के हो गए हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले संजय की पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों से भरी रही।

Image credits: instagram
Hindi

शादीशुदा संजय खान का अफेयर

संजय खान शादीशुदा थे फिर भी उनका नाम कई हीरोइनों के साथ जुड़ा। सबसे ज्यादा चर्चा जीनत अमान के साथ रिश्ते को लेकर था।

Image credits: instagram
Hindi

संजय खान ने गुपचुप की थी शादी

कहा जाता है कि संजय खान ने जीनत अमान से गुपचुप शादी भी की थी, जबकि वे पहले से ही शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे।

Image credits: instagram
Hindi

संजय खान-जीनत अमान की मुलाकात

फिल्म अब्दुल्लाह की शूटिंग के दौरान संजय खान-जीनत अमान की मुलाकात हुई। जल्दी ही दोनों में प्यार हो गया और फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों ने शादी की थी।

Image credits: instagram
Hindi

संजय खान ने मारा था जीनत अमान

संजय खान ने एक पार्टी में गुस्से में जीनत अमान की जमकर पिटाई कर दी थी। जीनत को इतना मारा था कि उनकी एक आंख खराब हो गई थी। आज भी जख्म के निशान हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सालभर में टूटी संजय खान की शादी

संजय खान और जीनत अमान की शादी सालभर में टूट गई थी। जीनत से अलग होने के बाद संजय वापस अपनी पत्नी और बच्चों के पास लौट गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

संजय खान का फिल्मी करियर

संजय खान ने अपने करियर में 30 फिल्मों में काम किया। उन्होंने कुछ फिल्मों को डायरेक्ट भी किया था। वे टीवी शो टीपू सुल्तान को लेकर काफी मशहूर हुए थे।

Image credits: instagram
Hindi

संजय खान की फिल्में

संजय खान 22 साल से फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने एक फूल दो माली, धुंध, मेला, अब्दुल्ला, चांदी सोना, इंतकाम, दोस्ती, दस लाख, नागिन, वफा सहित अन्य फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram

जब ये TOP 8 हीरोइनें बनी खूंखार विलेन, बॉक्स ऑफिस पर मचा था खूब तहलका

कपिल शर्मा शो की 'बुआ' के साथ रात रंगीन करना चाहता था ये डायरेक्टर

शादी से पहले 7 रईसों पर आया दीपिका पादुकोण का दिल, एक 3175Cr का मालिक

8 सुपरस्टार के ये महा फिसड्डी बच्चे, 3 तो नहीं दे पाए एक भी HIT