संजय खान 84 साल के हो गए हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले संजय की पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों से भरी रही।
संजय खान शादीशुदा थे फिर भी उनका नाम कई हीरोइनों के साथ जुड़ा। सबसे ज्यादा चर्चा जीनत अमान के साथ रिश्ते को लेकर था।
कहा जाता है कि संजय खान ने जीनत अमान से गुपचुप शादी भी की थी, जबकि वे पहले से ही शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे।
फिल्म अब्दुल्लाह की शूटिंग के दौरान संजय खान-जीनत अमान की मुलाकात हुई। जल्दी ही दोनों में प्यार हो गया और फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों ने शादी की थी।
संजय खान ने एक पार्टी में गुस्से में जीनत अमान की जमकर पिटाई कर दी थी। जीनत को इतना मारा था कि उनकी एक आंख खराब हो गई थी। आज भी जख्म के निशान हैं।
संजय खान और जीनत अमान की शादी सालभर में टूट गई थी। जीनत से अलग होने के बाद संजय वापस अपनी पत्नी और बच्चों के पास लौट गए थे।
संजय खान ने अपने करियर में 30 फिल्मों में काम किया। उन्होंने कुछ फिल्मों को डायरेक्ट भी किया था। वे टीवी शो टीपू सुल्तान को लेकर काफी मशहूर हुए थे।
संजय खान 22 साल से फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने एक फूल दो माली, धुंध, मेला, अब्दुल्ला, चांदी सोना, इंतकाम, दोस्ती, दस लाख, नागिन, वफा सहित अन्य फिल्मों में काम किया।