Kapil Sharma शो की 'बुआ' के साथ रात रंगीन करना चाहता था ये डायरेक्टर
Bollywood Jan 03 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
बुआजी के साथ कास्टिंग काउच
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में बुआजी के लिए मशहूर उपासना सिंह ने हाल ही में कास्टिंग काउच के बारे में खुलासा किया है।
Image credits: @upasana singh
Hindi
डायरेक्टर ने बुलाया होटल
उपासना सिंह से उम्र में काफी बड़े एक साउथ इंडस्ट्री के डायरेक्टर ने मीटिंग के लिए मुंबई के जुहू स्थित होटल में बुलाया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
अनिल कपूर के अपोजिट मिला लीड एक्ट्रेस का रोल
इंटरव्यू में उपासना ने बताया कि साउथ फिल्म डायरेक्टर ने मुझे अनिल कपूर के अपोजिट एक फिल्म के लिए साइन किया था। वे हमेशा अपनी मां या बहन के साथ मीटिंग के लिए जाती थी।
Image credits: @upasana singh
Hindi
मां-बहन को साथ लाने से खुश नहीं था डायरेक्टर
इस डायरेक्टर ने एक दिन मुझसे पूछा कि मैं मां या बहन को क्यों साथ लाती हूं, इसके बाद उन्होंने मुझे रात में 11:30 बजे फोन किया और मुझे 'सिटिंग' के लिए एक होटल में आने के लिए कहा था।
Image credits: @upasana singh
Hindi
डायरेक्टर ने साथ सोने की रखी डिमांड
उपासना ने उनसे रिक्वेस्ट की, वे अगले दिन कहानी सुन पाएंगी, मेरे पास वहां पहुंचने के लिए कार नहीं थी। इसके बाद डायरेक्टर ने उनसे कहा कि क्या तुम बैठने का मतलब नहीं समझती ?'
Image credits: @upasana singh
Hindi
उपासना सिंह का चढ़ गया पारा
उपासना ने खुलासा किया कि ये सुनने के बाद वे पूरी रात सो नहीं पाईं। इसके बाद "फिर मेरा सरदारनी वाला दिमाग सटक गया था।
Image credits: @upasana singh
Hindi
उपासना सिंह ने दी भर-भर के गालियां
अगली सुबह उपासना सिंह इस डायरेक्टर के ऑफिस पहुंच गईं, वहां पहले से तीन-चार लोग बैठे थे। इसकी परवाह ना करते हुए उन्होंने डायरेक्टर को पंजाबी में बहुत सारी गालियां दी थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
अनिल कपूर के साथ मूवी से हुईं बाहर
इसके बाद वे सात दिनों तक अपने कमरे में बंद रहीं। लगातार रोती रहीं, ये भी सोचती थी कि अब मैं लोगों को क्या बताऊंगी।