Hindi

शादी से पहले 7 रईसों पर आया दीपिका पादुकोण का दिल, एक 3175Cr का मालिक

Hindi

निहार पांड्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निहार पांड्या, दीपिका पादुकोण के सबसे पहले बॉयफ्रेंड थे। उनकी मुलाकात एक्टिंग स्कूल के दौरान हुई थी। उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है।

Image credits: Social Media
Hindi

युवराज सिंह

दीपिका पादुकोण का दिल क्रिकेटर्स पर भी आ चुका है। दीपिका का नाम युवराज से भी जुड़ चुका है, लेकिन इस पर उन्होंने चुप्पी नहीं तोड़ी थी। उनकी 333 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media
Hindi

उपेन पटेल

दीपिका पादुकोण का अफेयर एक्टर उपेन पटेल से भी चल चुका है। उपेन पटेल भी करोड़ों की संपत्ती के मालिक हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एम एस धोनी

इसके बाद दीपिका पादुकोण का दिल एम एस धोनी के लिए भी धड़क चुका है। हालांकि, इस पर दोनों ने कभी रिएक्ट नहीं किया। एम एस धोनी की कुल संपत्ति 1040 करोड़ रुपए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सिद्धार्थ माल्या

विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ भी दीपिका पादुकोण का नाम जुड़ चुका है। सिद्धार्थ माल्या 3175 करोड़ के मालिक हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का अफेयर किसी से छुपा नहीं है, लेकिन कुछ दिनों में उनका ब्रेकअप हो गया। रणबीर 345 करोड़ के मालिक हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रणवीर सिंह

फिर दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में आईं और फिर कुछ दिनों बाद उन्होंने शादी कर ली। रणवीर सिंह 362 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।

Image credits: Social Media

8 सुपरस्टार के ये महा फिसड्डी बच्चे, 3 तो नहीं दे पाए एक भी HIT

वो एक्ट्रेस जो उड़ाती है फाइटर जेट ! बाइक राइडिंग, रेसिंग कार की शौकीन

वो फिल्म, जिसके बने 5 रीमेक, 2 सीक्वल; 2024 में की 500 Cr की कमाई

कौन है वो एक्ट्रेस, ठुकराई SRK संग बाजीगर, फिर इस क्रिकेटर से की शादी