वो फिल्म, जिसके बने 5 रीमेक, 2 सीक्वल; 2024 में की 500 Cr की कमाई
Bollywood Jan 02 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
फिल्मों के बनते हैं रीमेक
इंडस्ट्री में फिल्मों के रीमेक बनना आम बात हो गई है। उनमें से कुछ हिट होती हैं और कुछ फ्लॉप। हालांकि, बहुत कम ऐसी फिल्में होती हैं, जिसके कितने भी रीमेक बन जाएं, सब हिट होते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
'मणिचित्राथूज' ने की थी खूब कमाई
ऐसी ही एक फिल्म है, जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। यह फिल्म मोहनलाल और सुरेश गोपी की 'मणिचित्राथूज' है, जो साल 1993 में रिलीज हुई थी। उस समय इसने खूब कमाई की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
'मणिचित्राथूज' का बना रीमेक
फिर साल 2004 में इसका रीमक बना, जिसका नाम 'अपथमित्रा' रखा गया था। 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस समय 20 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
'चंद्रमुखी' ने की थी इतनी कमाई
इसके बाद 2005 में इसकी एक और रीमेक रिलीज की गई, जिसका नाम 'चंद्रमुखी' रखाा गया। 19 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने 60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
इस फिल्म ने BO पर मचाया धमाल
साल 2005 में 'राजमोहेल' नाम का एक और रीमेक बना, जो बंगाली में था। इसने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया।
Image credits: Social Media
Hindi
'मणिचित्राथूज' का हिंदी वर्जन हुआ था रिलीज
फिर साल 2007 में इसे हिंदी वर्जन में रिलीज किया गया, जिसका नाम 'भूल-भुलैया' रखा गया। 30 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने 85 करोड़ की कमाई की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
रीमेक के बाद फिल्म का बना सीक्वल
फिर साल 2022 में इसी फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज किया गया, जिसने 260 करोड़ कमाए और साल 2024 में तीसरा, जिसने 500.51 करोड़ रुपए की कमाई की।