Hindi

8 सुपरस्टार के ये महा फिसड्डी बच्चे, 3 तो नहीं दे पाए एक भी HIT

Hindi

सुपरस्टार्स के फ्लॉप बच्चे

इस पैकेज में बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स के बच्चों के बारे में बता रहे जो फ्लॉप रहे। इनमें संजय खान से लेकर मिथुन चक्रवर्ती तक के बच्चों के नाम शामिल है।

Image credits: instagram
Hindi

1. संजय खान-जायद खान

सुपरस्टार संजय खान 84 साल के हो गए हैं। वे कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उनका बेटा जायद खान फ्लॉप रहा। जायद ने फिल्म चुरा लिया है तुमने से डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

2. फिरोज खान- फरदीन खान

सुपरस्टार फिरोज खान ने हिट फिल्में तो दी ही साथ ही हिट फिल्में भी बनाई। हालांकि, उनका बेटा फरदीन खान फ्लॉप साबित हुए। प्रेम अगन से डेब्यू करने वाले फरदीन भी कोई हिट नहीं दे पाए।

Image credits: instagram
Hindi

3. जितेंद्र- तुषार कपूर

सुपरहिट फिल्में देने वाले जितेंद्र का बेटा तुषार कपूर भी फिसद्दी ही साबित हुए। तुषार की डेब्यू फिल्म मुझे कुछ कहना है हिट रही, लेकिन वे अपने दम पर कोई फिल्म हिट नहीं करा पाए।

Image credits: instagram
Hindi

4. शत्रुघ्न सिन्हा- लव सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे, लेकिन उनका बेटा लव सिन्हा पिता की तरह नाम नहीं कमा पाया। लव ने सदियां से डेब्यू किया और उनके नाम कोई भी हिट फिल्म नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

5. धर्मेंद्र-ईशा देओल

धर्मेंद्र की तरह उनकी बेटी ईशा देओल सफलता की ऊंचाईयां नहीं छू पाई। ईशा अपने दम पर कोई हिट नहीं दे पाई। ईशा ने कोई मेरे दिल से पूछे से डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

6. मिथुन चक्रवर्ती- महाक्षय चक्रवर्ती

सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती का बेटा महाक्षय चक्रवर्ती बॉलीवुड में महा फिसड्डी साबित हुए। महाक्षय ने जिम्मी से डेब्यू किया,लेकिन उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं रही।

Image credits: instagram
Hindi

7. विनोद खन्ना- अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना सुपरहिट पिता विनोद खन्ना के बेटे हैं, लेकिन वे अपने दम पर कोई भी मूवी हिट नहीं करा पाए। हिमालय पुत्र से डेब्यू करने वाले अक्षय कुछ हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

8. सनी देओल-करन देओल

सुपरस्टार सनी देओल के बेटे करन देओल भी महाफिसड्डी रहे। करन ने पल पल दिल के पास से डेब्यू किया था। इसके बाद वे एकाध फिल्म में और नजर आए। लंबे समय से वे किसी मूवी में नहीं दिखे।

Image credits: instagram

वो एक्ट्रेस जो उड़ाती है फाइटर जेट ! बाइक राइडिंग, रेसिंग कार की शौकीन

वो फिल्म, जिसके बने 5 रीमेक, 2 सीक्वल; 2024 में की 500 Cr की कमाई

कौन है वो एक्ट्रेस, ठुकराई SRK संग बाजीगर, फिर इस क्रिकेटर से की शादी

वो एक्ट्रेस जिससे हुई S*X की डिमांड,अपार्टमेंट से निकाला,छोड़ा बॉलीवुड