Hindi

संजय दत्त से तलाक,अब क्या करती हैं दूसरी पत्नी,रॉयल फैमिली की हैं बेटी

Hindi

ऋचा की मौत के बाद रिया से की शादी

ऋचा की मौत के बाद, संजय दत्त ने साल 1998 में मॉडल रिया पिल्लई से शादी की थी। हालांकि सात साल के बाद साल 2005 में तलाक के साथ उनकी शादी खत्म हो गई।

Image credits: social media
Hindi

रिया पिल्लई भी थीं हाई प्रोफाइल

रिया एक सक्सेसफुल मॉडल थीं, उन्होंने एयर होस्टेस के रूप में भी काम किया है। वे कई कंपनियों के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

रिया ने बॉलीवुड मूवी में भी किया काम

रिया पिल्लई ने साल 2006 में बॉलीवुड फिल्म कॉर्पोरेट में एक छोटी भूमिका निभाई थी।

Image credits: social media
Hindi

रिया पिल्लई बनी फैशन ब्रांड

रिया पिल्लई अब 58 साल की उम्र में फैशन डिजाइनर के रूप में काम करना जारी रखती हैं और उनका अपना ब्रांड है जिसका नाम The Temple House by Rhea Pillai है।

Image credits: social media
Hindi

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

वे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी बन गई हैं। वे खूबसूरत तस्वीरें और रील्स शेयर करती हैं,जो उनके फैंस को पसंद आती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रॉयल फैमिली की बेटी हैं रिया पिल्लई

रिया पिल्लई का जन्म 1965 में लंदन में बेहद अमीर फैमिली में हुआ था। वे हैदराबाद के महाराजा नरसिंहगीर धनराजगीर ज्ञान बहादुर की पोती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रिया की दादी भी थीं एक्ट्रेस

रिया की दादी जुबैदा भारत की पहली बोलती फिल्म आलम-आरा में लीड एक्ट्रेस थीं। उनकी मां एक दुर्रेश्वर धनराजगीर डॉक्टर तो पिता रेमंड पिल्लई बिजनेसमैन थे।

Image credits: social media
Hindi

लिएंडर पेस के साथ रहीं लिव इन में?

रिया पिल्लई और टेनिस स्टार लिएंडर पेस के साथ लिव इन में रहने और फिर विवाद होने की खबरों ने खासा तूल पकड़ा था।

Image credits: social media

वो एक्टर, जिसने माशूका को इतना मारा, आज भी चेहरे पर जख्म के निशान

जब ये TOP 8 हीरोइनें बनी खूंखार विलेन, बॉक्स ऑफिस पर मचा था खूब तहलका

कपिल शर्मा शो की 'बुआ' के साथ रात रंगीन करना चाहता था ये डायरेक्टर

शादी से पहले 7 रईसों पर आया दीपिका पादुकोण का दिल, एक 3175Cr का मालिक