Hindi

1000 CR की नेटवर्थ, रणबीर नहीं कपूर फैमिली में ये है सबसे रईस

Hindi

RK की बढ़ी डिमांड

रणबीर कपूर बहुत डैशिंग दिखते हैं, हालांकि एनिमल में उन्होंने इमेज के अपोजिट किरदार निभाया है। इस मूवी ने उन्हें सुपरस्टार की कैटेगिरी में शामिल करा दिया है।

Image credits: t series, facebook
Hindi

कपूर परिवार की फोर्थ जनरेशन की नेटवर्थ

एनिमल फिल्म की ग्रेंड सक्सेस के बाद कपूर फैमिली की कुल संपत्ति को जानने के लिए लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

रणबीर कपूर करते हैं ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई

रणबीर कपूर बांद्रा में 4-बीएचके अपार्टमेंट के मालिक हैं और उन्होंने पुणे के ट्रम्प टावर्स में 13 करोड़ रुपये का इंवेस्ट किया है। जिससे उन्हें 48 लाख रुपये रेंट मिलता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

रणबीर कपूर इन प्रोडक्ट को करते हैं प्रमोट

रणबीर कपूर Tasva, Asian Paints, Leono, Myntra और Panasonic जैसे पॉप्युलर ब्रांडों के लिए ऐड करते हैं। इसके लिए वह 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रणबीर कपूर की फीस

रणबीर कपूर फिल्मों के लिए कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये लेते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रणबीर कपूर ने बढ़ाई फीस

रिपोर्ट के मुताबिक संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी एनिमल के लिए रणबीर कपूर ने 70 करोड़ रुपये की चार्ज करते हैं । 

Image credits: social media
Hindi

रणबीर- आलिया की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर की नेटवर्थ 345 करोड़ रुपये है। वहीं आलिया भट्ट की नेटवर्थ लगभग 300 करोड़ है । दोनों की कंबाइन संपत्ति 645 करोड़ है।

Image credits: social media
Hindi

करीना कपूर की नेटवर्थ

सीएनबीसी टीवी 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपने स्टाइल स्टेटमेंट और मेगा बजट फिल्मों के लिए जानी जाने वाली बेबो की कुल संपत्ति लगभग 485 करोड़ रुपये है।

Image credits: instagram
Hindi

करीना कपूर की फीस

करीना कपूर खान एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

करीना कपूर इन ब्रांडस को करती हैं प्रमोट

करीना कपूर की बड़ी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है। वे PUMA Yoga Collection, Netmeds, TOPS sauces, Springfit Mattress, Berger Silk Glamor के ऐड से बड़ी कमाई करती है।

Image credits: instagram
Hindi

करिश्मा कपूर का वर्क फ्रंट

करिश्मा कपूर 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती थी। वे अब रियलिट शो को जज करती हैं। करिश्मा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करती हैं।

Image credits: Virender Chawla
Hindi

करिश्मा कपूर की नेटवर्थ

करिश्मा कपूर की नेटवर्थ 87 करोड़ रुपये है। संजय कपूर से डिवोर्स के बाद उन्हें कंपनशेशन से मोटी रकम मिली है।

Image credits: instagram

Animal ने दूसरे शुक्रवार की बंपर कमाई, अब टारगेट पर 600 CR

भर-भरकर बोल्ड सीन, 22 KISS, सबकुछ किया फिर भी महाडिजास्टर हुई फिल्म

SRK, सलमान नहीं, ये है बॉलीवुड का सबसे रईस शख्स, 12,800 CR का मालिक

बॉलीवुड की 10 सबसे कमाऊ A-रेटेड फ़िल्में, 'Animal' सबकी बाप निकली