Bollywood

10 PHOTOS : बेहाल दिखी जाह्नवी कपूर तो करीना ने इस मामले में मारी बाजी

Image credits: virendra chawla instagram

जिम के बाहर जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर की जिम के आउटसाइड की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वह बेहाल नजर आ रही हैं। उनके बाल बिखरे और वह बिना मेकअप हैं।

Image credits: virendra chawla instagram

स्टाइलिश करीना कपूर

करीना कपूर अपने अपार्टमेंट के बाहर लाइट ब्लू कलर के ट्रैक सूट में नजर आईं। उन्होंने अपने बालों को टाइट बांध रखा था और गॉगल में वह गजब की दिख रही रही थीं। 

Image credits: virendra chawla instagram

बेटी के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 की वजह से चर्चा में हैं। बीती रात यशराज स्टूडियो में मूवी की स्क्रीनिंग हुई, जिनमें ऐश्वर्या राय बेटी के साथ स्पॉप हुईं।

Image credits: virendra chawla instagram

फिल्म प्रमोशन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी-नेहा शर्मा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा फिल्म जोगिरा सारा रारा में नजर आएंगे। दोनों इन दिनों फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी हैं।

Image credits: virendra chawla instagram

उतरन फेम टीना दत्ता

टीवी शो उतरन में नजर आ चुकी टीना दत्ता फैमिली के साथ बांद्रा में स्पॉट हुईं। बता दें कि टीना इन दिनों सीरियल हम रहे ना रहे हम में नजर आ रही हैं।

Image credits: virendra chawla instagram

पति के साथ सनी लियोनी

सनी लियोनी पति डेनियल वेबर के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई। इस मौके पर सनी पिंक टॉप और जीन्स में दिखीं। 

Image credits: virendra chawla instagram

मुंह छुपाती दिखी श्वेता बच्चन

बीती रात श्वेता बच्चन बांद्रा में स्पॉट की गईं। इस दौरान वह फोन पर बात कर रही थी और जैसे ही उन्होंने देखा कैमरामैन उनकी फोटोज क्लिक कर रहे हैं, मुंह छुपा लिया।

Image credits: virendra chawla instagram

पति के साथ करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना इन दिनों टीवी सीरियलों से दूर पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। बीती रात उन्हें पति के साथ नाइट आउट पर देखा गया।

Image credits: virendra chawla instagram

लव बर्ड्स करन कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश

बीती रात करन कुंद्रा गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ नजर आए। इस दौरान दोनों ने कार में बैठे-बैठे ही पोज दिए। कपल भेल-पुरी का मजा ले रहा था।

Image credits: virendra chawla instagram