अमिताभ बच्चन के केबीसी 16 में इस समय जूनियर कंटस्टेंट के साथ गेम शो खेल रहे हैं। इस दौरान वे बच्चों के ढेरों सवालों का मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं।
केबीसी 16 में एक जूनियर कंटस्टेंट प्रनुषा थामके ने कहा, "सर, ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत खूबसूरत हैं।" इस पर बिगबी ने उत्तर दिया, "हां, हम सभी जानते हैं।"
प्रणुषा ने आगे कहा, “सर उनकी खूबसूरती के लिए शब्द कम पड़ जाए। सर आप तो उनके साथ ही रहते हैं, कोई ब्यूटी टिप्स जरुर दें।
इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, “देखिये, एक बात बताएं, चेहरे की ख़ूबसूरती, वो कुछ सालों में मिट जाएगी, लेकिन आपके दिल की ख़ूबसूरती, वो सबसे अहम है । उसपर फोकस करिए।
अमिताभ बच्चन की इस नसीहत को उनकी फैमिली में जारी मनमुटाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 2007 में शादी की थी। दोनों सालों से फेवरेट कपल हैं, उनकी पार्टनरशिप को 18 वर्ष हो गए हैं।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की एक बेटी आराध्या भी है। पूरी फैमिली की जान उसमें बसती है।
अमिताभ बच्चन के द्वारा बेटी श्वेता बच्चन को अपना बंगला प्रतीक्षा गिफ्ट करने के बाद ऐश्वर्या नाराज बताई जाती हैं।
ऐश्वर्या के जन्मदिन पर बच्चन फैमिली के किसी मेंबर ने उन्हें बधाई नहीं दी थी, इसके बाद ये अफवाह उड़ने लगी थी कि वे अभिषेक से अलग हो सकती हैं।
रिपोर्टस के मुताबिक अमिताभ बच्चन की संपत्ति में आधा हिस्सा श्वेता को दिए जाने के फैसले के वे खिलाफ है।