क्या अमिताभ बच्चन को खलने लगी ऐश्वर्य़ा की खूबसूरती, कसा ऐसा तंज
Hindi

क्या अमिताभ बच्चन को खलने लगी ऐश्वर्य़ा की खूबसूरती, कसा ऐसा तंज

अमिताभ को पसंद आते हैं बच्चों के सवाल
Hindi

अमिताभ को पसंद आते हैं बच्चों के सवाल

अमिताभ बच्चन के केबीसी 16 में इस समय जूनियर कंटस्टेंट के साथ गेम शो खेल रहे हैं। इस दौरान वे बच्चों के ढेरों सवालों का मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं।

Image credits: Our own
अमिताभ ने दिया डिप्लोमेटिक जवाब
Hindi

अमिताभ ने दिया डिप्लोमेटिक जवाब

केबीसी 16 में एक जूनियर कंटस्टेंट प्रनुषा थामके ने कहा, "सर, ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत खूबसूरत हैं।" इस पर बिगबी  ने उत्तर दिया, "हां, हम सभी जानते हैं।"

Image credits: Our own
ऐश्वर्या की खूबसूरती पर फिदा छोटी बच्ची
Hindi

ऐश्वर्या की खूबसूरती पर फिदा छोटी बच्ची

प्रणुषा ने आगे कहा, “सर उनकी खूबसूरती के लिए शब्द कम पड़ जाए। सर आप तो उनके साथ ही रहते हैं, कोई ब्यूटी टिप्स जरुर दें। 

Image credits: Social Media
Hindi

चेहरे की नहीं दिल की खूबसूरती देखें

इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, “देखिये, एक बात बताएं, चेहरे की ख़ूबसूरती, वो कुछ सालों में मिट जाएगी, लेकिन आपके दिल की ख़ूबसूरती, वो सबसे अहम है । उसपर फोकस करिए। 

Image credits: Social Media
Hindi

क्या अमिताभ ने कसा ऐस्वर्या पर तंज

अमिताभ बच्चन की इस नसीहत को उनकी फैमिली में जारी मनमुटाव से जोड़कर देखा जा रहा है।  

Image credits: Social Media
Hindi

ऐश-अभि की बॉन्डिंग

​​ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 2007 में शादी की थी। दोनों सालों से  फेवरेट कपल हैं, उनकी पार्टनरशिप को 18 वर्ष हो गए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दादा-दादी की फेवरेट आराध्या

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की एक बेटी आराध्या भी है। पूरी फैमिली की जान उसमें बसती है।

Image credits: instagram
Hindi

श्वेता बच्चन को बराबर हिस्सा देना चाहते हैं अमिताभ

अमिताभ बच्चन के द्वारा बेटी श्वेता बच्चन को अपना बंगला प्रतीक्षा गिफ्ट करने के बाद ऐश्वर्या नाराज बताई जाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या तलाक लेंगे अभिषेक- ऐश्वर्या

ऐश्वर्या के जन्मदिन पर बच्चन फैमिली के किसी मेंबर ने उन्हें बधाई नहीं दी थी, इसके बाद ये अफवाह उड़ने लगी थी कि वे अभिषेक से अलग हो सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऐश्वर्या की नाराजगी

रिपोर्टस के मुताबिक अमिताभ बच्चन की संपत्ति में आधा हिस्सा श्वेता को दिए जाने के फैसले के वे खिलाफ है।

Image credits: instagram

बुढ़ापे में भी हसीन+जवां, सिल्क कुर्ता-प्लाजो में जूही चावला का जलवा

ह‍िरण के गोश्त के लिए ममता कुलकर्णी और इस एक्ट्रेस में हुई थी हाथापाई!

वो सिंगर 50K गाने गाए,सिंगल रहने का फैसला,4 बच्चों के पिता से की शादी

नीलम के ससुराल में कौन-कौन हैं? जानें प्रियंका चोपड़ा की फैमिली डिटेल