एक समय था जब अक्षय कुमार ने मार्शल आर्ट्स का स्कूल खोला था और यहां पर वो स्टूडेंट्स को मार्शल आर्ट्स सिखाते थे।
सान्या मल्होत्रा एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले डांस टीचर हुआ करती थीं। वो स्टूडेंट्स को बैली डांस सिखाती थीं।
अनुपम खेर एक्टर के साथ-साथ टीचर भी हैं। दरअसल वो अपना एक्टिंग स्कूल चलाते हैं और इसमें लोगों को एक्टिंग की क्लासेस देते हैं।
कियारा आडवाणी बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक टीचर के तौर पर नौकरी करती थीं, वो एक प्ले स्कूल में पढ़ाती थीं।
एक्टर और डायलॉग राइटर कादर खान भी एक कॉलेज में प्रोफेसर रहे हैं। वो मुंबई के एम एच साबू सिद्दिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग पढ़ाते थे।
90 के दशक के पॉपुलर एक्टर चंद्रचूड़ भी कभी टीचर हुआ करते थे। चंद्रचूड़ सिंह एक्टर बनने से पहले दून स्कूल में म्यूजिक टीचर थे।
एक्ट्रेस और डायरेक्टर नंदिता दास भी एक टीचर हैं। वो थिएटर के दिनों में काम के साथ-साथ ऋषि वैली स्कूल में पढ़ाती थीं।
'ग़दर 2' के डायरेक्टर पर भड़कीं अमीषा पटेल, बोलीं- उनकी सकीना कोई और थी?
SRK की 'जवान' तोड़ रही रिकॉर्ड, रिलीज से पहले ही 'ग़दर 2' को छोड़ा पीछे
शाहरुख खान की जवान के फ्लॉप होने के चांस ज्यादा ! देखें वजह
इन 7 हसीनाओं ने किया SRK संग डेब्यू, 3 का डूबा करियर, एक पाकिस्तानी भी