किरण राव-आमिर खान अलग होने के बाद भी दोस्त बने हुए हैं। हालांकि, किरण ने शी द पीपल के साथ एक इंटरव्यू में आमिर से शादी को लेकर खुलासा किया।
इंटरव्यू के दौरान किरण राव ने खुलासा किया कि आखिर उन्होंने आमिर खान से क्यों शादी की। उन्होंने बताया कि पेरेंट्स के दबाव में आकर शादी की थी।
किरण राव ने इस बात का भी खुलासा किया कि शादी से पहले वे और आमिर खान एक साल तक साथ रहे, हमने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पेरेंट्स चाहते थे।
सालभर साथ रहने के बाद आमिर खान और किरण राव ने 2005 में शादी की थी। हालांकि, दोनों ने ही शादी की भनक किसी को नहीं लगने दी थी। खुद ही सामने आकर खुशखबरी सुनाई थी।
16 साल बाद आमिर खान और किरण राव ने आपसी सहमति से तलाक लिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें तलाक का डर था, तो कहा कि उन्होंने इस फैसले पर पहुंचने के लिए अपना समय लिया था।
किरण राव ने कहा-"आमिर और मेरे बीच बहुत मजबूत रिश्ता था। यह रिश्ता आज भी उतना ही मजबूत है। हम एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, इसलिए इसमें कोई बदलाव नहीं आया है।"
तलाक को लेकर किरण राव ने कहा-"मुझे कोई चिंता नहीं थी। मुझे अपनी जगह चाहिए थी। मैं स्वतंत्र रूप से जीना चाहती थी और खुद को विकसित करने के लिए मुझे इसकी जरूरत थी।"
किरण राव ने कहा- मुझे लगा कि यह मेरे अपने डेवलपमेंट के लिए था और आमिर ने भी इसका सपोर्ट किया। इससे रियल में मुझे बहुत मदद मिली।
किरण राव ने कहा कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं था इसलिए उन्हें तलाक से डर नहीं लगा। उन्होंने कहा- हर किसी को इसपर विचार करने में थोड़ा समय लगता है, मुझे भी थोड़ा समय लगा।