Hindi

इनके दबाव में की थी आमिर खान-किरण राव ने शादी,16 साल बाद क्यों हुए अलग

Hindi

तलाक के बाद भी दोस्त है आमिर-किरण

किरण राव-आमिर खान अलग होने के बाद भी दोस्त बने हुए हैं। हालांकि, किरण ने शी द पीपल के साथ एक इंटरव्यू में आमिर से शादी को लेकर खुलासा किया।

Image credits: instagram
Hindi

शादी पर किरण राव का चौंकाने वाला खुलासा

इंटरव्यू के दौरान किरण राव ने खुलासा किया कि आखिर उन्होंने आमिर खान से क्यों शादी की। उन्होंने बताया कि पेरेंट्स के दबाव में आकर शादी की थी।

Image credits: instagram
Hindi

शादी से पहले सालभर साथ रहे आमिर-किरण

किरण राव ने इस बात का भी खुलासा किया कि शादी से पहले वे और आमिर खान एक साल तक साथ रहे, हमने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पेरेंट्स चाहते थे।

Image credits: instagram
Hindi

2005 में की थी आमिर-किरण ने शादी

सालभर साथ रहने के बाद आमिर खान और किरण राव ने 2005 में शादी की थी। हालांकि, दोनों ने ही शादी की भनक किसी को नहीं लगने दी थी। खुद ही सामने आकर खुशखबरी सुनाई थी।

Image credits: instagram
Hindi

16 साल बाद लिया आमिर-किरण ने तलाक

16 साल बाद आमिर खान और किरण राव ने आपसी सहमति से तलाक लिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें तलाक का डर था, तो कहा कि उन्होंने इस फैसले पर पहुंचने के लिए अपना समय लिया था।

Image credits: instagram
Hindi

मजबूत है हमारा रिश्ता- किरण राव

किरण राव ने कहा-"आमिर और मेरे बीच बहुत मजबूत रिश्ता था। यह रिश्ता आज भी उतना ही मजबूत है। हम एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, इसलिए इसमें कोई बदलाव नहीं आया है।"

Image credits: instagram
Hindi

मैं स्वतंत्र जीना चाहती थी- किरण राव

तलाक को लेकर किरण राव ने कहा-"मुझे कोई चिंता नहीं थी। मुझे अपनी जगह चाहिए थी। मैं स्वतंत्र रूप से जीना चाहती थी और खुद को विकसित करने के लिए मुझे इसकी जरूरत थी।"

Image credits: instagram
Hindi

आमिर खान ने सपोर्ट किया

किरण राव ने कहा- मुझे लगा कि यह मेरे अपने डेवलपमेंट के लिए था और आमिर ने भी इसका सपोर्ट किया। इससे रियल में मुझे बहुत मदद मिली।

Image credits: instagram
Hindi

तलाक से नहीं लगा डर- किरण राव

किरण राव ने कहा कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं था इसलिए उन्हें तलाक से डर नहीं लगा। उन्होंने कहा- हर किसी को इसपर विचार करने में थोड़ा समय लगता है, मुझे भी थोड़ा समय लगा।

Image credits: Social Media

इस प्रॉब्लम से जूझ रहीं प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण, खुद किया खुलासा

हर सेकंड इतना कमाते हैं SRK, दिन की कमाई कई हीरोइनों की फीस से ज्यादा

58 साल के शाहरुख़ खान अस्पताल में भर्ती! जानिए क्या हुआ और कैसी है हालत

May के अंत में रिलीज हो रही शानदार फिल्में-वेब सीरीज, यहां होगी रिलीज