अंबानी की शादी में परफॉर्म करने के लिए इतनी मोटी रकम वसूलते हैं STARS
Hindi

अंबानी की शादी में परफॉर्म करने के लिए इतनी मोटी रकम वसूलते हैं STARS

कैटी पेरी
Hindi

कैटी पेरी

कैटी पेरी भी अनंत और राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग में परफॉर्म करने वाली हैं, जिसके लिए वो 45 करोड़ रुपए ले रही हैं।

Image credits: Social Media
शकीरा
Hindi

शकीरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शकीरा अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग में परफॉर्म करने वाली हैं। उन्होंने इस इवेंट के लिए 10-15 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

Image credits: Social Media
बैकस्ट्रीट बॉयज
Hindi

बैकस्ट्रीट बॉयज

इस इवेंट के लिए बैकस्ट्रीट बॉयज 4-7 करोड़ रुपए वसूल रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रिहाना

अनंत और राधिका के पहले प्री-वेडिंग फंक्शन में रिहाना ने परफॉर्म किया था। उन्होंने इस इवेंट के लिए 74 करोड़ रुपए फीस ली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

दिलजीत दोसांझ

अनंत और राधिका के पहले प्री-वेडिंग फंक्शन में ने भी गाना गाया था। उन्होंने इसके लिए 4 करोड़ रुपए लिए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

बियोंसे

बियोंसे ने ईशा अंबानी की शादी में परफॉर्म किया था। इसके लिए उन्होंने 33 करोड़ रुपए लिए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कोल्डप्ले

अकाश की शादी में कोल्डप्ले ने स्टेज पर आग लगा दी थी। उन्होंने इसके लिए 8 करोड़ रुपए लिए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

मैरून 5

वहीं मैरून 5 ने भी अकाश की शादी में परफॉर्म किया था, जिसके लिए उन्होंने 5 से 8 करोड़ के बीच पैसे वसूले थे।

Image credits: Social Media
Hindi

जॉन लीजेंड

जॉन लीजेंड ने भी आकाश की शादी में परफॉर्म किया था। इसके लिए उन्होंने 8-12 करोड़ रुपए लिए थे।

Image credits: Social Media

BreakUp: अलग हुए मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर, खत्म हुआ 6 साल का रिश्ता

जानिए 2024 के 5 महीने में बॉलीवुड को मिली कितनी HIT और FLOP फिल्में

Rekha के साथ इंटीमेट सीन, Madhuri Dixit के लिए ड्राइवरी, बने BJP नेता

Mr And Mrs Mahi ने तोड़ा Fighter का रिकॉर्ड, पहले दिन कमाएगी इतने करोड़!