राजकुमार कोहली का जन्म 14 सितंबर 1930 में हुआ था। फिर उन्होंने 1960 में बी टाउन में अपने करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दीं।
साल 1963 में बतौर प्रोड्यूसर और 1973 में निर्देशक के तौर पर सफल करियर की शुरुआत करने वाले राजकुमार कोहली ने धर्मेंद्र से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ काम किया है।
राजकुमार ने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जैसे 'नागिन', 'जानी दुश्मन', 'बीवी नौकर का', 'बदले की आग', 'राज तिलक', 'जीने नहीं दूंगा', 'इंतकाम', 'बीस साल बाद'।
राजकुमार कोहली की शादी पंजाबी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस निशी से हुई थी। शादी के बाद दोनों को दो बेटे हुए, जिनका नाम उन्होंने अरमान और रजनीश कोहली रखा।
हालांकि 3 साल पहले किडनी फेल हो जाने की वजह से रजनीश कोहली का निधन हो गया था। बता दें रजनीश, अरमान से छोटे थे और दिव्यांग थे।
वहीं अरमान की बात करें तो राजकुमार ने साल 1992 में अपने बेटे को 'विरोधी' से लॉन्च किया था। हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
फिर अरमान को अपने करियर में सलमान खान के शो 'बिग बॉस 7' में जाने के बाद असली पहचान मिली। बता दें अरमान ड्रग्स केस में जेल की हवा भी खा चुके हैं।