Hindi

कौन थे राजकुमार कोहली, जिन्होंने बॉलीवुड को दी इतनी सुपर-डुपर HITS

Hindi

राजकुमार कोहली का करियर

राजकुमार कोहली का जन्म 14 सितंबर 1930 में हुआ था। फिर उन्होंने 1960 में बी टाउन में अपने करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दीं।

Image credits: Social Media
Hindi

राजकुमार ने बड़े-बड़े सेलेब्स के साथ किया काम

साल 1963 में बतौर प्रोड्यूसर और 1973 में निर्देशक के तौर पर सफल करियर की शुरुआत करने वाले राजकुमार कोहली ने धर्मेंद्र से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

राजकुमार कोहली ने दी कई सुपरहिट फिल्में

राजकुमार ने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जैसे 'नागिन', 'जानी दुश्मन', 'बीवी नौकर का', 'बदले की आग', 'राज तिलक', 'जीने नहीं दूंगा', 'इंतकाम', 'बीस साल बाद'।

Image credits: Social Media
Hindi

राजकुमार कोहली ने इनसे की थी शादी

राजकुमार कोहली की शादी पंजाबी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस निशी से हुई थी। शादी के बाद दोनों को दो बेटे हुए, जिनका नाम उन्होंने अरमान और रजनीश कोहली रखा।

Image credits: Social Media
Hindi

राजकुमार के छोटे बेटे का हो चुका है निधन

हालांकि 3 साल पहले किडनी फेल हो जाने की वजह से रजनीश कोहली का निधन हो गया था। बता दें रजनीश, अरमान से छोटे थे और दिव्यांग थे।

Image credits: Social Media
Hindi

राजकुमार ने किया था अपने बेटे को लॉन्च

वहीं अरमान की बात करें तो राजकुमार ने साल 1992 में अपने बेटे को 'विरोधी' से लॉन्च किया था। हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

राजकुमार के बेटे जा चुके हैं जेल

फिर अरमान को अपने करियर में सलमान खान के शो 'बिग बॉस 7' में जाने के बाद असली पहचान मिली। बता दें अरमान ड्रग्स केस में जेल की हवा भी खा चुके हैं।

Image credits: Social Media

वह एक्ट्रेस, जिसने अपने राखी भाई से की शादी!

'न्यूकमर समझा है क्या?', डायरेक्टर की डिमांड सुन भड़क गए थे धर्मेन्द्र

क्या बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर और प्रभास साथ आएंगे नजर, ऐसे मिला हिंट

रणबीर से रश्मिका तक, जानें Animal की बाकी स्टार कास्ट की फीस