फिल्म निर्माता और निर्देशक पहलाज निहलानी ने एक बातचीत के दौरान धर्मेन्द्र से जुड़ा रोचक और अनसुना किस्सा शेयर किया है।
पहलाज निहलानी ने 1987 की फिल्म 'आग ही आग' के समय धर्मेन्द्र के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है। फिल्म के सेट पर बार-बार टेक लेने की बात पर धर्मेन्द्र को गुस्सा आ गया था।
ज़ूम एंटरटेनमेंट से बातचीत में पहलाज निहलानी ने बताया कि उन्होंने एक बार संजीव कुमार को स्टोरी सुनाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि उन्हें उन पर भरोसा है।
बकौल पहलाज, "आज तक मैंने जिस भी एक्टर को कास्ट किया, उसे कहानी नहीं सुनाई। मैंने धर्मेन्द्र जी को एक बार जनरल नैरेशन दिया था, लेकिन वह सिर्फ आउटलाइन थी।"
पहलाज बताते हैं, "धर्मेन्द्र जी से जब मैंने आग ही आग के सेट पर 15 रीटेक करने को कहा तो उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा- मैं न्यूकमर नहीं हूं, जो आप मुझसे टेक पर टेक करा रहे हैं।"
'आग ही आग' 1987 की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म थी। यह सुपरहिट रही थी। पहलाज निहलानी इस फिल्म के निर्माता थे और शिबू मित्रा इसके डायरेक्टर थे।