Hindi

'न्यूकमर समझा है क्या?', डायरेक्टर की डिमांड सुन भड़क गए थे धर्मेन्द्र

Hindi

धर्मेन्द्र का अनसुना किस्सा

फिल्म निर्माता और निर्देशक पहलाज निहलानी ने एक बातचीत के दौरान धर्मेन्द्र से जुड़ा रोचक और अनसुना किस्सा शेयर किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

पहलाज निहलानी पर भड़क गए थे धर्मेन्द्र

पहलाज निहलानी ने 1987 की फिल्म 'आग ही आग' के समय धर्मेन्द्र के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है। फिल्म के सेट पर बार-बार टेक लेने की बात पर धर्मेन्द्र को गुस्सा आ गया था।

Image credits: Facebook
Hindi

किसी एक्टर को स्टोरी नहीं सुनाते पहलाज निहलानी

ज़ूम एंटरटेनमेंट से बातचीत में पहलाज निहलानी ने बताया कि उन्होंने एक बार संजीव कुमार को स्टोरी सुनाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि उन्हें उन पर भरोसा है।

Image credits: Facebook
Hindi

धर्मेन्द्र को एक बार दिया था जनरल नैरेशन

बकौल पहलाज, "आज तक मैंने जिस भी एक्टर को कास्ट किया, उसे कहानी नहीं सुनाई। मैंने धर्मेन्द्र जी को एक बार जनरल नैरेशन दिया था, लेकिन वह सिर्फ आउटलाइन थी।"

Image credits: Facebook
Hindi

धर्मेन्द्र को पहलाज निहलानी की इस बात पर आया था गुस्सा

पहलाज बताते हैं, "धर्मेन्द्र जी से जब मैंने आग ही आग के सेट पर 15 रीटेक करने को कहा तो उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा- मैं न्यूकमर नहीं हूं, जो आप मुझसे टेक पर टेक करा रहे हैं।"

Image credits: Facebook
Hindi

सुपरहिट रही थी 'आग ही आग'

'आग ही आग' 1987 की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म थी। यह सुपरहिट रही थी। पहलाज निहलानी इस फिल्म के निर्माता थे और शिबू मित्रा इसके डायरेक्टर थे।

Image Credits: Facebook