Hindi

क्या इस एक्टर की कॉपी है 'Animal' में रणबीर कपूर का किरदार

Hindi

रणबीर कपूर का खौफनाक लुक

रणबीर कपूर की 'एनिमल' का ट्रेलर 23 नवंबर को रिलीज हो गया है । इसमें लीड कैरेक्टर को वहशी दिखाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

संजय दत्त को सर्च करे रहे लोग

'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज के बाद अचानक से संजय दत्त एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एनिमल के ट्रेलर ने खींचा ध्यान

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर 23 नवंबर को रिलीज हुआ था और उनके लुक ने फैन्स को हैरान कर दिया है। 

Image credits: instagram
Hindi

क्या संजय दत्त के लुक को किया गया कॉपी

इसमें जिस बात ने सबका ध्यान खींचा वह यह है कि एनिमल के लीड कैरेक्टर का किरदार संजय दत्त से कितना मिलता जुलता है।

Image credits: social media
Hindi

ट्रेंड में आए ये दो हैशटैग

#SanjayDutt और #Sanju एक्स ( पूर्व ट्विटर) पर ट्रेंड कर रहे हैं, इन दोनों हैशटैग ने एक्स की डेली ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पोजीशन हासिल की है।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त और रणबीर कपूर के लुक को किया जा रहा कम्पेयर

फैंस ने इंटरनेट पर जमकर कॉमेंट किए हैं। एनमिल 'के ट्रेलर में रणबीर कपूर और संजय दत्त के लुक को कम्पेयर किया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

X यूजर्स ने लिखा

इंटरनेट यूजर्स में एक ने एक्स पर लिखा, "संजू फिल्म के कट सीन यहां इस्तेमाल किए गए हैं क्या, रणबीर कपूर बिल्कुल संजय दत्त की तरह दिख रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रणबीर को बताया संजय दत्त की हुबहू कॉपी

एक दूसरे यूजर ने लिखा, "फर्स्ट सीन में रणबीर कपूर खुद संजय दत्त से ज्यादा संजय दत्त जैसे लग रहे हैं।" एक अलग शख्स ने लिखा, "संजय दत्त की तरह लग रहा है"।

Image credits: instagram
Hindi

पिता के लिए कुछ कर सकते हैं रणबीर

'एनिमल' में पिता-पुत्र (अनिल कपूर और रणबीर कपूर) के बीच रिश्ते की कहानी को गुंथा गया है। इसमें बलवीर सिंह अपने पिता को लेकर ओवर पजेसिव है।

Image credits: social media
Hindi

बॉबी देओल के विलेन अवतार ने किया सरप्राइज

 फिल्म में बॉबी देओल लीड विलेन के किरदार में नज़र आ रहे हैं।

Image credits: YouTube
Hindi

रश्मिका-रणबीर कपूर की जोड़ी

'एनिमल' में रश्मिका मंदाना ने रणबीर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया है। एक्शन फिल्म में दोनों के बीच कुछ रोमांटिक सीन भी फिल्माए गए हैं।

Image credits: instagram

इस लीजेंड एक्टर ने 14 की उम्र में किया था 55 साल की नौकरानी से S*x

अपने हाथ से गला काटूंगा उसका, Animal के 10 धांसू डायलॉग

90 करोड़ की नेटवर्थ, यंग जनरेशन में ये हैं सबसे रईस एक्ट्रेस

100 करोड़ का घर, 13 लाख का पर्स स्विट्जरलैंड में भी इस हीरोइन का बंगला