Hindi

इस लीजेंड एक्टर ने 14 की उम्र में किया था 55 साल की नौकरानी से S*x

Hindi

बेहद वर्सेटाइल एक्टर थे ओम पुरी

ओम पुरी ( Om Puri ) का बॉलीवुड के बहुत टेलेंटेड एक्टर थे । उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए थे। कैरेक्टर रोल, कॉमेडी सहित इर किरदार में वे जान फूंक देते थें ।

Image credits: social media
Hindi

ओम पुरी ने लाइफ में नहीं रखा कोई सीक्रेट

ओम पुरी किसी भी मुद्दे को लेकर एकदम क्लियर विज़न रखते थे ।  उन्होंन अपनी लाइफ को लेकर किसी तरह का सीक्रेट नहीं रखा ।

Image credits: social media
Hindi

नंदिता पुरी ने बताई थी सच्चाई

ओमपुरी का सबसे विवादित मुद्दा तब सामने आया था, जब उनकी एक्स वाइफ नंदिता पुरी ने बायोगॅाफी पर बेस्ड बुक, Unlikely Hero: The Story of Om Puri लिखी थी ।

Image credits: social media
Hindi

किताब लॉन्च होत ही मचा कोहराम

इस बुक के रिलीज़ होते ही काफी हंगामा मचा था । वहीं ओमपुरी के बारे में सच्चाई जानकर कुछ लोग चौंक गए थे ।

Image credits: social media
Hindi

14 की उम्र में 55 साल की नौकरानी से बनाए रिश्ते

बायोग्राफी में इस बात का खुलासा किया गया था कि ओम पुरी जब महज 14 साल के थे, तब उन्होंने 55 साल की नौकरानी के साथ रिलेशन बनाए थे।

Image credits: social media
Hindi

ओमपुरी ने कुबूली थी रिलेशनशिप की बात

वहीं स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, ओमपुरी ने इस मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी से कहा था, “आप मुझे बताइये, इस रिलेशन में 14 साल के बच्चे का कसूर था कि 55 साल की औरत का ।

Image credits: social media
Hindi

ओमपुरी के दूसरी नौकरानी से भी रहे संबंध

ये कोई अकेली घटना नहीं थी। किताब में नंदिता ने आगे बताया कि ओमपुरी के लक्ष्मी नाम की एक दूसरी नौकरानी के साथ लंबे समय तक se*ual relations थे।

Image credits: social media
Hindi

विदेशी फिल्मों में दिखाया एक्टिंग का हुनर

ओम पुरी को "ईस्ट इज ईस्ट" (1999) और "द हंड्रेड-फुट जर्नी" (2014) जैसी विदेशी फिल्मों ने पूरी दुनिया में उनके फैंस बनाए हैं।

Image credits: social media
Hindi

ओम पुरी को मिला पद्मश्री

ओमपुरी को सिने दुनिया में उनके कंट्रीब्यूशन के लिए कई अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म श्री भी शामिल है। 

Image credits: social media
Hindi

ओम पुरी ने ली दुनिया से विदाई

लीजेंड एक्टर ओम पुरी का  साल 2017 में निधन हो गया था।

Image credits: social media

अपने हाथ से गला काटूंगा उसका, Animal के 10 धांसू डायलॉग

90 करोड़ की नेटवर्थ, यंग जनरेशन में ये हैं सबसे रईस एक्ट्रेस

100 करोड़ का घर, 13 लाख का पर्स स्विट्जरलैंड में भी इस हीरोइन का बंगला

इशारों-इशारों में इस हसीना ने कन्फर्म किया कार्तिक आर्यन संग रिश्ता