रणबीर कपूर स्टारर "एनिमल" 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है। गुरुवार 24 नवंबर को "एनिमल" का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है।
ट्रेलर का पहला सीन वायरल हो चुका है। इसने इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है। फैंस के लिए इस फिल्म का इंतज़ार करना मुश्किल हो रहा है।
ऐसे में ये सवाल भी उठने लगा है कि टाइगर 3 जो इस समय थिएटर में कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उसे एनिमल कितने जल्दी पीछे छोड़ देगी ।
इंटरनेट यूजर्स भी लगातार पूछ रहे हैं, क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टाइगर 3 को पछाड़कर ए लिस्ट में शामिल हो सकती है।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) ने रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' को ए सर्टिफिकेट दिया गया है।
फिल्म की ड्यूरेशन 3 घंटे, 21 मिनट, 23 सेकंड है। इसका मतलब है कि टाइगर 3 के मुकाबले एनिमल के एक दिन में कम ही शो हो पाएंगे ।
तमाम बातें एनिमल के खिलाफ हैं । फिर भी, संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म से बहुत उम्मीदे हैं। इसकी वजह फिल्म ‘कबीर सिंह’ है। इस एक्शन मूवी ने 300 करोड़ कमाए थे।
संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन मूवी को लेकर जिस तरह दर्शकों की नब्ज वो पकड़ते हैं। इसने एनिमल की लिए उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
शाहरुख खान की 'डंकी' और 'सालार' इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं। इससे 'एनिमल' को बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते से ज्यादा का टाइम मिलेगा ।
यही वजह है कि एनिमल फिल्म के 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने की पूरी संभावना दिख रही है।
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' के साथ ए-लिस्ट में शामिल हो सकती है।