अरमान कोहली के पिता और दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार कोहली नहीं रहे। 24 नवम्बर को 93 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।
Image credits: Twitter
Hindi
पत्नी और एक बेटे को छोड़ गए राजकुमार कोहली
राजकुमार कोहली अपने पीछे पत्नी निशि और एक बेटे अरमान कोहली को छोड़ गए हैं। कम ही लोग जानते होंगे, लेकिन निशि भी कभी एक्ट्रेस हुआ करती थीं।
Image credits: Twitter
Hindi
राजकुमार कोहली की राखी बहन थीं निशि
IMDB के ट्रिविया सेक्शन के मुताबिक़, निशि शादी से कुछ साल पहले तक राजकुमार कोहली को राखी बांधती थीं। यानी कि वे उनकी राखी बहन हुआ करती थीं।
Image credits: Twitter
Hindi
पाकिस्तान में हुआ था निशि का जन्म
निशि का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था और उनका असली नाम कृष्णा शर्मा है। विभाजन के बाद निशि मां और बहन के साथ भारत आ गईं और बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में काम करने लगीं।
Image credits: Twitter
Hindi
पंजाबी फिल्मों में निशि ने बनाया बड़ा नाम
निशि ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया था। उनकी दो पंजाबी फिल्मों 'सतलज के कांदे' और 'नानक नाम जहाज है' ने नेशनल अवॉर्ड जीता था।
Image credits: Twitter
Hindi
दारा सिंह ने साथ जमती थी निशि की जोड़ी
निशि की जोड़ी दारा सिंह के साथ खूब जमती थी। उन्होंने उनके साथ 'हरक्युलस', 'बादशाह', 'एक था अलीबाबा' और पंजाबी में 'दुल्ला भट्टी' जैसी हिट फ़िल्में दी थीं।
Image credits: Twitter
Hindi
शादी के बाद निशि ने छोड़ी एक्टिंग
निशि ने राजकुमार कोहली के साथ 'सपनी' और 'दुल्ला भट्टी' में काम किया और यही से दोनों का अफेयर शुरू हुआ। उन्होंने कोहली से शादी की और एक्टिंग ने संन्यास ले लिया।
Image credits: Twitter
Hindi
निशि-राजकुमार कोहली के एक बेटे का निधन हो चुका
निशि और राजकुमार के छोटे बेटे और अरमान कोहली के छोटे भाई रजनीश उर्फ़ गोगी कोहली का निधन 2021 में हो गया था। गोगी की किडनी फेल हुई थीं। निधन के वक्त वे 44 साल के थे।