अरमान कोहली के पिता और दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार कोहली नहीं रहे। 24 नवम्बर को 93 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।
राजकुमार कोहली अपने पीछे पत्नी निशि और एक बेटे अरमान कोहली को छोड़ गए हैं। कम ही लोग जानते होंगे, लेकिन निशि भी कभी एक्ट्रेस हुआ करती थीं।
IMDB के ट्रिविया सेक्शन के मुताबिक़, निशि शादी से कुछ साल पहले तक राजकुमार कोहली को राखी बांधती थीं। यानी कि वे उनकी राखी बहन हुआ करती थीं।
निशि का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था और उनका असली नाम कृष्णा शर्मा है। विभाजन के बाद निशि मां और बहन के साथ भारत आ गईं और बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में काम करने लगीं।
निशि ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया था। उनकी दो पंजाबी फिल्मों 'सतलज के कांदे' और 'नानक नाम जहाज है' ने नेशनल अवॉर्ड जीता था।
निशि की जोड़ी दारा सिंह के साथ खूब जमती थी। उन्होंने उनके साथ 'हरक्युलस', 'बादशाह', 'एक था अलीबाबा' और पंजाबी में 'दुल्ला भट्टी' जैसी हिट फ़िल्में दी थीं।
निशि ने राजकुमार कोहली के साथ 'सपनी' और 'दुल्ला भट्टी' में काम किया और यही से दोनों का अफेयर शुरू हुआ। उन्होंने कोहली से शादी की और एक्टिंग ने संन्यास ले लिया।
निशि और राजकुमार के छोटे बेटे और अरमान कोहली के छोटे भाई रजनीश उर्फ़ गोगी कोहली का निधन 2021 में हो गया था। गोगी की किडनी फेल हुई थीं। निधन के वक्त वे 44 साल के थे।