Salman Khanको Bishnoi की वॉर्निंग,अब नहीं बचा पाएंगे दाऊद, छोटा शकील !
Bollywood Apr 14 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Getty
Hindi
अनमोल बिश्नोई ने ली सलमान खान के घर फायरिंग की जिम्मेदारी
गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने यूएसए से की गई पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही उसने सुपरस्टार को एक बार फिर धमकाया है।
Image credits: social media
Hindi
अनमोल बिश्नोई ने दी लास्ट वॉर्निंग
अनमोल ने अपनी पोस्ट में लिखा सलमान खान, ये अटैक महज एक ट्रेलर था। ये हमारी फर्स्ट एंड लास्ट वॉर्निंग है। .
Image credits: social media
Hindi
गैंगस्टर ने कही अमन-शांति की बात
बिश्नोई ने पोस्ट में कहा है, "ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत. हम अमन,शांति चाहते हैं। यदि जुल्म के खिलाफ फैसला जंग से ही हो सकता है तो यही सही।
Image credits: social media
Hindi
ये तो महज एक ट्रेलर था : अनमोल बिश्नोई
सलमान खान हमने ये हमला तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, अब तुम समझ जाओ हमारी कितनी पावर है। यह फर्स्ट एंड लास्ट वार्निंग है। इसके बाद फायरिंग घर पर नहीं चलेगी."
Image credits: social media
Hindi
सलमान का दाऊद से जोड़ा कनेक्शन
अनमोल ने पोस्ट में लिखा "तुमने दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील को अपना भगवान मान रखा है, इससे ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप."
Image credits: social media
Hindi
सलमान खान के घर फायरिंग
14 अप्रैल रविवार को सुबह तकरीबन 5 बजे सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने दनादन गोलियां चलाईं थीं।
Image credits: social media
Hindi
सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर
हमले से जुड़े कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, हालांकि हमलावर कौन हैं। इसकी पहचान नहीं हो पाई है।
Image credits: social media
Hindi
सीएम एकनाथ शिंदे ने किया सलमान खान को फोन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से मोबाइल पर बात करके उन्हें फुल सिक्योरिटी देने की बात कही है।