पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सलमान खान के घर के बाहर तीन राउंड फायरिंग हुई। मुंबई क्राइम ब्रांच जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, "सुबह करीब 5 बजे सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी।
पुलिस को 3 राउंड फायरिंग की जानकारी मिली है। पहला शक विश्नोई गैंग पर है, जो पहले कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।
सलमान खान के घर पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है, फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है।
पुलिस ने कहा, हम आरोपियों की पहचान करने के लिए इलाके और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।
दरअस साल 1998 में 'हम साथ-साथ हैं' फिल्म की शूटिंग के दौरान संरक्षित जानवर काले हिरण का शिकार किया गया था। इसमें सलमान खान मुख्य आरोपी थे।
काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराईं गईं थीं।
राजस्थान का बिश्नोई कम्युनिटी काले हिरण की पूजा करता है। ये समाज वन्यजीवों के खिलाफ किसी भी अत्याचार को बर्दास्त नहीं करता है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को ईमेल और लेटर के जरिए जान से मारने की धमकी दे चुका है।
सलमान खान काले हिरण के शिकार मामले में भले ही कोर्ट से राहत मिल गई हो, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई गिरोह जान के बदले जान पर अड़ा है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने काले हिरण शिकार के मामले में बीते 26 सालों में 18 दिन जेल में काटे हैं।