सौरव गांगुली ने अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' को जमकर तारीफें की है। दादा ने बताया कि 'मैदान' देखना एक बेहतरीन experience था ।
भारतीय क्रिकेट टीम में दादा नाम से मशहूर सौरभ गांगुली ने लिखा, "भारत के महान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम और भारतीय फुटबॉल के गोल्डन ईयर को बेहद खूबसूरती से पिक्चराइज किया गया है।
सौरभ गांगुली ने कहा मैदान को कतई मिस ना करें। इतने धुरंधर फुटबॉलर की लाइफ को देखना सचमुच बहुत अमेजिंग है।
इससे पहले फिल्म मेकर औऱ डायरेक्टर करन जौहर ( Karan Johar ) ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म की जमकर तारीफें की हैं। उन्होंने कहा कि वह फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
'मैदान' को हर तरफ से जबरदस्त रिव्यू दिया गया है। इस मूवी को दर्शकों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है।
मैदान की कुल कमाई 9.85 करोड़ रुपये हो गई है । 12 अप्रैल को फिल्म ने हिंदी बेल्ट में कुल मिलाकर 8.81 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की है।
मैदान का डायरेक्शन अमित शर्मा ने किया है। फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक में अजय देवगन ने लीड रोल निभाया है।
फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराज राव, देव्यांश त्रिपाठी, बोनी कपूर, नितांशी गोयल और आयशा विंधरा अहम भूमिकाओं में हैं।
स्पोर्ट्स ड्रामा का मैदान का प्रोडक्श ज़ी स्टूडियोज़, बेव्यू प्रोजेक्ट्स और फ्रेश लाइम फिल्म्स ने किया है।