Hindi

Ajay Devgn की Maidaan पर Sourav Ganguly का रिव्यू, कह दी बड़ी बात

Hindi

सौरव गांगुली ने किया मैदान का रिव्यू

सौरव गांगुली ने अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' को जमकर तारीफें की है। दादा ने बताया कि 'मैदान' देखना एक बेहतरीन experience था ।

Image credits: Getty
Hindi

सैयद अब्दुल रहीम के लिए बताया सच्ची श्रद्धांजलि

भारतीय क्रिकेट टीम में दादा नाम से मशहूर सौरभ गांगुली ने लिखा, "भारत के महान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम और भारतीय फुटबॉल के गोल्डन ईयर को बेहद खूबसूरती से पिक्चराइज किया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सौरभ गांगुली ने दर्शकों से की अपील

सौरभ गांगुली ने कहा मैदान को कतई मिस ना करें। इतने धुरंधर फुटबॉलर की लाइफ को देखना सचमुच बहुत अमेजिंग है।

Image credits: Getty
Hindi

करन जौहर ने की मैदान की तारीफ

इससे पहले फिल्म मेकर औऱ डायरेक्टर करन जौहर ( Karan Johar ) ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म की जमकर तारीफें की हैं। उन्होंने कहा कि वह फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।

Image credits: Instagram
Hindi

मैदान को मिला पॉजिटिव रिव्यू

'मैदान' को हर तरफ से जबरदस्त रिव्यू दिया गया है। इस मूवी को दर्शकों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

मैदान ने अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन 2.75 करोड़ रुपये कमाए है।

Image credits: Social Media
Hindi

दो दिन में 10 करोड़ का कलेक्शन

मैदान की कुल कमाई 9.85 करोड़ रुपये हो गई है । 12 अप्रैल को फिल्म ने हिंदी बेल्ट में कुल मिलाकर 8.81 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की है।

Image credits: Social Media
Hindi

अजय देवगन ने दिखाया एक्टिंग में दम

मैदान का डायरेक्शन अमित शर्मा ने किया है। फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक में अजय देवगन ने लीड रोल निभाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

मैदान की स्टार कास्ट

फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराज राव, देव्यांश त्रिपाठी, बोनी कपूर, नितांशी गोयल और आयशा विंधरा अहम भूमिकाओं में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साल्विन क्वाड्रास,अमन राय,अतुल शाही,अमित शर्मा ने स्टोरी लिखी है।

Image credits: Social Media
Hindi

मैदान के प्रोड्यूसर

स्पोर्ट्स ड्रामा का मैदान का प्रोडक्श ज़ी स्टूडियोज़, बेव्यू प्रोजेक्ट्स और फ्रेश लाइम फिल्म्स ने किया है।

Image credits: Social Media

Mahadev betting ऐप केस, S KHAN की बढ़ी मुश्किलें,पुलिस का कसा शिकंजा

मैंने अपनी फिल्मों से हीरो ख़त्म कर दिए... बॉलीवुड पर भड़कीं कंगना रनौत

11 लैंग्वेज में की 300+ फिल्में, 57 में की शादी, अब काम की तलाश

4 साल में 3 डिजास्टर मूवी, अब खरीदा 45 CR का घर, जल्द होंगी शिफ्ट