Hindi

Box Office : 12th fail की ताबड़तोड़ कमाई, leo ने जुटाए इतने करोड़

Hindi

लियो और 12 वीं फेल कर रहीं कमाई

3 नबंवर को 'यूटी 69', 'थ्री ऑफ अस', 'आंख मिचोली', द लेडी किलर जैसी फिल्में रिलीज़ हुईं थी । वहीं लियो और 12 वीं फेल की कमाई पर नए रिलीज़ फिल्मों का कोई असर नहीं हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

12th fail

विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी विक्रांत मेसी स्टारर '12वीं फेल' ने शनिवार को 3.30 करोड़ का बिजनेस किया है, 5 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 18.09 करोड़ की कमाई कर ली है।

Image credits: Facebook
Hindi

लियो ( leo )

19 अक्तूबर को रिलीज हुई दलपति विजय की मूवी ने अब तक 323.75 करोड़ रुपये की कमाई की है । 4 नवंबर को फिल्म ने 4 करोड़ रुपए कमाए हैं। संजय दत्त विलेन की भूमिका में हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

यूटी 69 ( Ut 69 )

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मूवी 'यूटी 69' ने पहले दिन मात्र 10 लाख रुपए कमाए थे। वीकएंड पर इस फिल्म ने 20 लाख की कमाई की है। इसका कुल कलेक्शन 30 लाख रुपए हो गया है।

Image credits: social media
Hindi

आंख मिचोली ( Aankh Micholi )

परेश रावल, मृणाल ठाकुर स्टारर 'आंख मिचोली' ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपये जुटाए थे। वहीं 4 नवंबर को इस फिल्म ने 45 लाख रुपये कमाए हैं। दो दिन में इसका कुल कलेक्शन 70 लाख रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

थ्री ऑफ अस ( Three Of Us)

शेफाली शाह और जयदीप अहलावत स्टारार 'थ्री ऑफ अस' ने पहले दिन 10 लाख की कमाई की थी । दूसरे दिन इस फिल्म ने 60 लाख रुपए कमाए हैं। कुल कलेक्शन 70 लाख रुपए हो गया है।

Image credits: social media
Hindi

द लेडी किलर ( The Lady Killer)

अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की 3 नवंबर को द लेडी किलर के पूरे देश में महज 12 शो ही रखे गए थे। सिनेमाघरों में बस फॉर्मेल्टी के लिए रिलीज़ की गई मूवी ने महज 38 हज़ार की कमाई की है।

Image credits: Youtube

2023 की महाडिजास्टर फिल्म, पूरे देश में 300 टिकट भी नहीं बिके

कौन है सुपरहिट बॉलीवुड एक्ट्रेस, जिसे 17 साल से नहीं मिली एक भी फ़िल्म?

6 बार छोटी लड़की से हुआ इस बॉलीवुड स्टार को प्यार, 2 की उम्र बेटी बराबर

तब्बू हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, जानिए उनकी नेटवर्थ