Bollywood

कौन है सुपरहिट बॉलीवुड एक्ट्रेस, जिसे 17 साल से नहीं मिली एक भी फ़िल्म?

Image credits: Facebook

एक्ट्रेस सुधा चंद्रन का दर्द

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने एक बातचीत में अपना दर्द बयां किया है और कहा कि उन्हें बीते 17 साल से फ़िल्में नहीं मिल रही हैं।

Image credits: Facebook

कोई फिल्मों के लिए कॉल नहीं कर रहा: सुधा चंद्रन

एक बातचीत में जब सुधा से पूछा गया कि वे बॉलीवुड फ़िल्में क्यों नहीं कर रही हैं तो उन्होंने कहा, "मैं तो करने के लिए तैयार हूं, लेकिन कोई मुझे फिल्मों के लिए कॉल ही नहीं कर रहा।"

Image credits: Facebook

17 साल से सुधा चंद्रन को नहीं मिला बॉलीवुड ऑफर

58 साल की सुधा चंद्रन को पिछली बार 'मालामाल वीकली' (2006) में देखा गया था। लेकिन बीते 17 साल में उन्हें एक भी बॉलीवुड फिल्म ऑफर नहीं हुई है।

Image credits: Facebook

सुपर-डुपर हिट थी सुधा चंद्रन की 'मालामाल वीकली'

बकौल सुधा, "मालामाल वीकली के बाद मैंने कोई फिल्म नहीं की। वह फिल्म सुपर-डुपर हिट थी और मैंने आदमियों के खिलाफ एक महिला का स्ट्रॉन्ग किरदार निभाया था। फिर भी नहीं आया (ऑफर)।"

Image credits: Facebook

फिलहाल टीवी पर व्यस्त हैं सुधा चंद्रन

सुधा चंद्रन फिलहाल टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं। वे कहती हैं, "जब टीवी मुझे इतना प्यार, ऐसे रोल, ऐसा फैनबेस दे रहा है तो मैं क्यों वेट (फिल्म के लिए) करूंगी।"

Image credits: Facebook

सुधा चंद्रन की फिल्मों में काम करने की लालसा

बकौल सुधा, "मुझे फिल्मों की जरूरत है। मैं फिल्मों से आई हूं। ऐसे कई रोल है, जब मैं देखती हूं तो लगता है कि काश मैंने किया होता। आज भी बहुत तमन्ना है। लेकिन ऑफर ही नहीं हो रहा है।"

Image credits: Facebook

नए शो 'डोरी' के प्रमोशन में व्यस्त सुधा चंद्रन

सुधा चंद्रन इन दिनों अपने नए टीवी शो 'डोरी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह शो 6 नवम्बर से कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा। शो में अमर उपाध्याय और माही भानुशाली की भी अहम भूमिका है।

Image credits: Facebook