बॉलीवुड एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने एक बातचीत में अपना दर्द बयां किया है और कहा कि उन्हें बीते 17 साल से फ़िल्में नहीं मिल रही हैं।
एक बातचीत में जब सुधा से पूछा गया कि वे बॉलीवुड फ़िल्में क्यों नहीं कर रही हैं तो उन्होंने कहा, "मैं तो करने के लिए तैयार हूं, लेकिन कोई मुझे फिल्मों के लिए कॉल ही नहीं कर रहा।"
58 साल की सुधा चंद्रन को पिछली बार 'मालामाल वीकली' (2006) में देखा गया था। लेकिन बीते 17 साल में उन्हें एक भी बॉलीवुड फिल्म ऑफर नहीं हुई है।
बकौल सुधा, "मालामाल वीकली के बाद मैंने कोई फिल्म नहीं की। वह फिल्म सुपर-डुपर हिट थी और मैंने आदमियों के खिलाफ एक महिला का स्ट्रॉन्ग किरदार निभाया था। फिर भी नहीं आया (ऑफर)।"
सुधा चंद्रन फिलहाल टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं। वे कहती हैं, "जब टीवी मुझे इतना प्यार, ऐसे रोल, ऐसा फैनबेस दे रहा है तो मैं क्यों वेट (फिल्म के लिए) करूंगी।"
बकौल सुधा, "मुझे फिल्मों की जरूरत है। मैं फिल्मों से आई हूं। ऐसे कई रोल है, जब मैं देखती हूं तो लगता है कि काश मैंने किया होता। आज भी बहुत तमन्ना है। लेकिन ऑफर ही नहीं हो रहा है।"
सुधा चंद्रन इन दिनों अपने नए टीवी शो 'डोरी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह शो 6 नवम्बर से कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा। शो में अमर उपाध्याय और माही भानुशाली की भी अहम भूमिका है।