Hindi

Animal नहीं ये है भारत की सबसे लंबी फिल्म, 33 हीरो, साबित हुई डिजास्टर

Hindi

एनमिल मूवी की लेंथ पर उठे सवाल

एनिमल की ड्यूरेशन ने क्रिटिक्स के साथ दर्शकों को भी सरप्राइज किया है। सबके मन में यही सवाल है कि निश्चत तौर पर स्टोरी में इतना दम होगा कि फिल्म सवा तीन घंटे तक ऑडियंस को रोके रखे।

Image credits: Twitter
Hindi

कहीं बोर ना कर दें एनिमल फिल्म की लेंथ

लंबी फिल्मों का अतीत देखते हुए कई सारे लोग एनिमल के फ्लॉप होने की भी आशंका जता रहे हैं। इससे पहले जेपी दत्ता की फिल्म एलओसी कारगिल भी बहुत बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी ।

Image credits: Twitter
Hindi

भारत की सबसे लंबी फिल्म

जेपी दत्ता की वार ड्रामा LOC Kargil की टाइमिंग 4 घंटे और 15 मिनट के ड्यूरेशन है। यह अब तक बनी सबसे लंबी हिंदी फिल्म मानी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

LOC Kargil में दिखाई भारत की जीत की कहानी

LOC Kargil साल 2003 में रिलीज़ हुई थी, इसमें कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की जीत की कहानी को गुथा गया था । इसमें कई बड़े कलाकारों ने अहम  रोल निभाया था ।

Image credits: social media
Hindi

LOC Kargil में 33 से ज्यादा बड़े कलाकार

जेपी दत्ता ने कारगिल वार में वीरता पुरस्कार विनर की कहानी को शामिल किया था। जेपी दत्ता ने इस मूवी के लिए  लगभग तीन दर्जन एक्टर  को साइन किया था।

Image credits: social media
Hindi

संजय दत्त, अजय देवगन जैसी बड़ी स्टार कास्ट

LOC Kargil में संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, नागार्जुन और अक्षय खन्ना जैसे बड़े स्टार थे । सितारों

Image credits: social media
Hindi

सपोर्टिंग एक्टर की भी भरमार

LOC Kargil में मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा, सुदेश बेरी, राज बब्बर, मोहनीश बहल और अवतार गिल जैसे एक्टर को भी जगह दी गई थी ।

Image credits: social media
Hindi

टॉप एक्ट्रेस को किया गया साइन

LOC Kargil में रानी मुर्जी, करीना कपूर, रवीना टंडन, ईशा देओल सहित 11 से ज्यादा एक्ट्रेस को मौका दिया गया था ।

Image credits: social media
Hindi

बड़ी डिजास्टर साबित हुआ मूवी

इतनी बड़ी स्टारकास्ट होने के बावजूद LOC Kargil महाडिजास्टर साबित हुई थी । इसके बाद कई एक्टर को काम तलाशने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था ।

Image credits: social media
Hindi

सपोर्टिंग एक्टर का करियर रहा जस का तस

करण नाथ, अरमान कोहली, पुरु राजकुमार, शहजाद खान, अमर उपाध्याय, बिक्रम सलूजा, विनीत शर्मा, दीपक जेठी, प्रिया गिल को इस फिल्म से कोई फायदा नहीं हुआ।  

Image credits: social media
Hindi

कई स्टार हो गए फिल्मी पर्दे से गायब

आकांक्षा मल्होत्रा ​​और अकबर नकवी जैसे कई एक्टर  तो इस फिल्म के बाद इंडस्ट्री की भीड़ में कहीं खो गए।

Image credits: social media
Hindi

LOC Kargil का भारी- भरकम बजट

LOC Kargil फिल्म का बजट 33 करोड़ रुपये रखा गया था। उस समय के हिसाब से ये एक बहुत बड़ी रकम थी। बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म ने महज 20 करोड़ रुपए की कमाई की थी ।

Image credits: social media

Animal से पहले, डालें बी-टाउन के बाप-बेटों की जोड़ी पर एक नजर

तलाकशुदा से लेकर इन हसीनाओं को डेट कर चुके हैं रणदीप हुड्डा

Animal स्टार का छोटा भाई है सुपर फ्लॉप, जीता है लग्जीरियस लाइफ

"Animal Ka Baap", अनिल कपूर, बॉबी देओल ने शर्टलैस होकर दिया चैलेंज