Hindi

'12वीं फेल' के मनोज शर्मा की Real Wife, खूबसूरती में Reel वाली पर भारी

Hindi

चर्चा में '12वीं फेल'

फिल्म '12वीं फेल' खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म में विक्रांत मैसी ने लीड रोल (मनोज शर्मा) निभाया है। कहानी 12वीं में फेल होने वाले मनोज शर्मा के आईपीएस बनने के संघर्ष की है।

Image credits: Instagram
Hindi

12वीं फेल में खूबसूरत लव स्टोरी भी

बायोपिक '12वीं फेल' में मनोज शर्मा और श्रद्धा जोशी की खूबसूरत लव स्टोरी भी है। पर्दे पर श्रद्धा जोशी का रोल मेधा शंकर ने निभाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

'12वीं फेल' के मनोज शर्मा की असली पत्नी

'12वीं फेल' के मनोज शर्मा यानी विक्रांत मैसी असल लाइफ में शादीशुदा हैं। उनकी पत्नी का नाम शीतल ठाकुर है, जो बेहद खूबसूरत हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

2022 में हुई विक्रांत मैसी की शादी

विक्रांत मैसी ने 14 फ़रवरी 2022 को शीतल ठाकुर से शादी की। लेकिन उनका रिश्ता इससे भी 7 साल पुराना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2015 में उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं शीतल ठाकुर

13 नवम्बर 1991 को हिमाचल प्रदेश में जन्मी शीतल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया। वे फेमिना मिस हिमाचल प्रदेश में हिस्सा लेकर मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब जीत चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेशे से मॉडल- और एक्ट्रेस हैं शीतल ठाकुर

शीतल ठाकुर पेशेस से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2018 में 'बृज मोहन अमर रहे' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वे 'छप्पर फाड़ के', 'शुक्राणु' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

विक्रांत मैसी संग शीतल ठाकुर की वेब सीरीज

शीतल ठाकुर ने विक्रांत मैसी संग वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' में काम किया है। वे इस वेब सीरीज में विक्रांत मैसी की पत्नी के रोल में नज़र आई थीं।

Image credits: Instagram

PM मोदी का मजाक उड़ाने वाले मालदीव पर भड़के अक्षय कुमार, कह डाली यह बात

बेटी की शादी में जमकर नाचे आमिर खान, Ex पत्नी किरण राव भी खूब थिरकी

डिजास्टर थी देश की यह सबसे महंगी फिल्म, डायरेक्टर ने छोड़ा मूवी बनाना

दुल्हन बन रहीं आमिर खान की बेटी आयरा, उदयपुर वेडिंग से पहले PICS वायरल