कौन है देओल परिवार की यह बहू, धर्मेंद्र संग वायरल हुई जिसकी तस्वीर?
Hindi

कौन है देओल परिवार की यह बहू, धर्मेंद्र संग वायरल हुई जिसकी तस्वीर?

धर्मेंद्र की फैमिली फोटोज वायरल
Hindi

धर्मेंद्र की फैमिली फोटोज वायरल

धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी के बाद उनकी फैमिली फोटोज वायरल हो रही हैं। इनमें से एक फोटो लोगों का ध्यान खींच रही है। इसमें वे एक महिला संग नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
तस्वीर में नजर आ रही महिला कौन है?
Hindi

तस्वीर में नजर आ रही महिला कौन है?

लोग जानना चाहते हैं कि तस्वीर में नजर आ रही यह महिला कौन है? जवाब है एक्ट्रेस दीप्ति भटनागर, जिन्हें कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram
धर्मेंद्र से दीप्ति भटनागर का रिश्ता?
Hindi

धर्मेंद्र से दीप्ति भटनागर का रिश्ता?

दरअसल, दीप्ति भटनागर रिश्ते में धर्मेंद्र की बहू लगती हैं। दीप्ति की शादी धर्मेंद्र के चचेरे भाई वीरेंद्र के बेटे रणदीप आर्य से हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

18 की उम्र में मिस इंडिया बनी थीं दीप्ति

दीप्ति भटनागर ने 1990 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। उस वक्त वे 18 साल की थीं। बाद में वे फिल्मों में करियर बनाने के उद्देश्य से मुंबई शिफ्ट हो गईं।

Image credits: Instagram
Hindi

22 की उम्र में दीप्ति ने खरीदा अपना घर

बताया जाता है कि एक्टिंग वर्ल्ड में कदम रखने के 11 महीने बाद ही दीप्ति ने मुंबई में अपना घर खरीद लिया था। उस वक्त दीप्ति की उम्र महज 22 साल थी।

Image credits: Instagram
Hindi

'यात्रा' के लिए जानी जाती हैं दीप्ति भटनागर

दीप्ति भटनागर धार्मिक शो 'यात्रा' के लिए जानी जाती हैं, जिसे उन्होंने होस्ट किया था। यह टीवी शो 2002-2003 के बीच टेलीकास्ट हुआ था। 

Image credits: Instagram
Hindi

इन फिल्मों में नजर आईं दीप्ति भटनागर

दीप्ति भटनागर को 'राम शास्त्र', 'कालिया', 'कहर', 'हमसे बढ़कर कौन', दुल्हन बनूं मैं तेरी' और 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram

'आदिपुरुष' में सीता बनकर फंसी कृति सेनन, अब उठाना पड़ा यह बड़ा कदम!

'आदिपुरुष' का बजट निकलना मुश्किल, 9 दिन में कमा सकी बस इतने करोड़

6 महीने में आई इतनी फिल्में, अक्षय-सलमान BOX OFFICE पर ढेर, SRK NO.1

कभी वॉचमैन-वेटर थे बॉलीवुड के ये 8 सितारे, चौथा नाम देखकर लगेगा झटका