लिरिसिस्ट से डायरेक्टर बनी जोड़ी सिद्धार्थ-गरिमा की फिल्म 'दुकान' बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स का फीका रिस्पॉन्स मिला है।
'दुकान' में मोनिका पंवार ने जैसमीन नाम की मुख्य भूमिका निभाई है। जबकि सिकंदर खेर, वृजेश हीरजी, इंसान अशरफ और मोनाली ठाकुर जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में दिखे हैं।
दुकान की कहानी सेरोगेट मांओं के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें बताया है कि दूसरे के बच्चे को जन्म देने वाली मां जब कोख में मौजूद उस बच्चे से इमोशनली जुड़ जाती है तो क्या होता है?
'दुकान' को भले ही क्रिटिक्स का फीका रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन मोनिका पंवार ने इस फिल्म में काबिल-ए-तारीफ़ काम किया है। उनकी अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
31 साल की मोनिका पंवार का जन्म 4 दिसंबर 1993 को उत्तराखंड के गढ़वाल में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से पढ़ाई की है।
मोनिका पंवार को OTT प्लेटफॉर्म्स पर 'जामताड़ा' जैसी वेब सीरीज में देखा जा चुका है। वे यहां 'मस्त में रहने का' और 'क्लास ऑफ़ 83' जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं।
मोनिका पंवार ऋतिक रोशन के साथ उनकी फिल्म 'सुपर 30' में काम कर चुकी हैं। उन्होंने इस फिल्म में ऋतिक रोशन की एक स्टूडेंट की भूमिका निभाई थी और अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता था।
मोनिका के मुताबिक़, 'जामताड़ा' में उनका परफॉर्मेंस देख आमिर खान ने उन्हें फोन किया और उनके काम की सराहना की। इससे वे बेहद खुश हुई थीं और उन्हें लगा था कि उन्होंने कुछ अच्छा किया है।
'चूना' जैसी वेब सीरीज से में दिखीं मोनिका पंवार ने एक हालिया बातचीत में बताया कि वे अमेजन प्राइम वीडियो के एक और वायाकॉम 18 के एक प्रोजेक्ट में नज़र आने वाली हैं।