Bollywood

9 साल 33 फिल्में, सभी डिजास्टर, इन शहरों में कभी घटा नहीं स्टारडम

Image credits: Social Media

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती 16 जून को 74 वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Image credits: Faceboook

मिथुन चक्रवर्ती ने मृगया से किया डेब्यू

मिथुन का जन्म साल 1950 में कोलकाता में हुआ था । उन्होंने अपनी डेब्यू मूवी मृगया में ही राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था ।

Image credits: Faceboook

करियर की शुरुआत में मिथुन चक्रवर्ती ने दी फ्लॉप फिल्में

इसके बाद सुरक्षा, हम पांच, फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन जैसी फिल्में मिथुन के करियर को आगे बढ़ाने में नाकाम रहीं ।

Image credits: Faceboook

डिस्को डांसर ने मिथुन चक्रवर्ती को बनया स्टार

साल 1982 में रिलीज़ हुई फिल्म डिस्को डांसर ने मिथुन चक्रवर्ती को स्टार बना दिया । इसके बाद कसम पैदा करने वाले की, डांस-डांस मूवी ने उन्हें डांसिंग स्टार के रूप में स्थापित किया ।

Image credits: Faceboook

मिथुन चक्रवर्ती ने दी कई हिट मूवी

मिथुन का करियर बहुत उतार चढ़ाव वाला रहा है । बावजूद इसके साल 2000 तक उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करती रहीं ।

Image credits: Social Media

चांडाल के बाद मिथुन चक्रवर्ती के करियर पर लगा ग्रहण

मिथुन चक्रवर्ती की आखिरी हिट मूवी चांडाल थी। इसके बाद साल 1998 से 2007 के बीच मिथुन चक्रवर्ती की लीड एक्टर के तौर पर 33 फिल्में रिलीज़ हुई, जो सभी महाडिजास्टर साबित हुई । 

Image credits: instagram

मिथुन चक्रवर्ती ने लगाई फ्लॉप की झड़ी

33 फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में हिटलर, बिल्ला नंबर 786, यमराज, गंगा की कसम, अग्निपुत्र, चालबाज़, ऐलान और चिंगारी जैसी मूवी शामिल हैं।

Image credits: instagram

मिथुन चक्रवर्ती के लीड रोल वाली फिल्मों को दर्शकों ने किया रिजेक्ट

मिथुन चक्रवर्ती के सोलो हीरो वाली फिल्में डिजास्टर साबित हो रहीं थीं । वहीं इस बीच अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय के साथ उनकी गुरू मूवी हिट साबित हुई थी।

Image credits: Facebook

एक खास वर्ग में हमेशा स्टार रहे मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती के पास एक खास दर्शक वर्ग रहा है।  यही वजह है कि मेट्रो सिटी में  फ्लॉप होने के बावजूद टियर 2, टियर 3 शहरों में ये फिल्में अच्छी कमाई करती रही हैं।  

Image credits: Facebook

निम्न आय वर्ग में बेहद पॉप्युलर हैं मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती के लिए  छोटे शहरों में एक खास दर्शक वर्ग  का  हमेशा से सपोर्ट उन्हें मिलता रहा है।

Image credits: Facebook