मिथुन का जन्म साल 1950 में कोलकाता में हुआ था । उन्होंने अपनी डेब्यू मूवी मृगया में ही राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था ।
इसके बाद सुरक्षा, हम पांच, फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन जैसी फिल्में मिथुन के करियर को आगे बढ़ाने में नाकाम रहीं ।
साल 1982 में रिलीज़ हुई फिल्म डिस्को डांसर ने मिथुन चक्रवर्ती को स्टार बना दिया । इसके बाद कसम पैदा करने वाले की, डांस-डांस मूवी ने उन्हें डांसिंग स्टार के रूप में स्थापित किया ।
मिथुन का करियर बहुत उतार चढ़ाव वाला रहा है । बावजूद इसके साल 2000 तक उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करती रहीं ।
मिथुन चक्रवर्ती की आखिरी हिट मूवी चांडाल थी। इसके बाद साल 1998 से 2007 के बीच मिथुन चक्रवर्ती की लीड एक्टर के तौर पर 33 फिल्में रिलीज़ हुई, जो सभी महाडिजास्टर साबित हुई ।
33 फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में हिटलर, बिल्ला नंबर 786, यमराज, गंगा की कसम, अग्निपुत्र, चालबाज़, ऐलान और चिंगारी जैसी मूवी शामिल हैं।
मिथुन चक्रवर्ती के सोलो हीरो वाली फिल्में डिजास्टर साबित हो रहीं थीं । वहीं इस बीच अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय के साथ उनकी गुरू मूवी हिट साबित हुई थी।
मिथुन चक्रवर्ती के पास एक खास दर्शक वर्ग रहा है। यही वजह है कि मेट्रो सिटी में फ्लॉप होने के बावजूद टियर 2, टियर 3 शहरों में ये फिल्में अच्छी कमाई करती रही हैं।
मिथुन चक्रवर्ती के लिए छोटे शहरों में एक खास दर्शक वर्ग का हमेशा से सपोर्ट उन्हें मिलता रहा है।