OMG 2 ही नहीं भगवान भोलेनाथ पर बन चुकी हैं ये फिल्में
Bollywood Aug 02 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
भगवान शिव पर बनी कई बॉलीवुड फिल्में
भगवान भोलेनाथ और उनकी महिमा को लेकर अब तक कई मूवी बॉलीवुड में रिलीज़ हो चुकी हैं। OMG 2 में भी अक्षय कुमार शिव का रूप धारण किए नज़र आ रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शिव दूत के रोल में दिखेंगे अक्षय कुमार
OMG 2 में 27 कट लगाने के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को परमिशन दे दी है। वहीं इसमें महादेव के कैरेक्टर को शिवदूत में बदलने का निर्देश CBFC ने दिया है।
Image credits: instagram
Hindi
केदरानाथ त्रासदी पर बनी फिल्म
दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ भी भगवान भोलेनाथ की पृष्टभूमि पर बनी थी । इसका भगवान शिव पर बेस्ड सॉन्ग नमो-नमो बेहद फेमस हुआ था ।
Image credits: social media
Hindi
बाहुबली में दिखा शिव का प्रताप
एसएस राजामौली की 'बाहुबली' फिल्म में प्रभास के कैरेक्टर को भी भगवान शिव की तरह ही दिखाने का प्रयास किया गया है। इसमें शिवलिंग उठाने का सीन बहुत पसंद किया गया था।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रह्मास्त्र' में दिखा भगवान और इंसान के बीच का कनेक्शन
रणबीर कपूर- आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' में भी शिव की शक्तियों को दिखाया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
रुद्राक्ष में बुरी शक्तियों के खिलाफ दिखा भगवान शंकर का तेज
सुनील शेट्टी और संजय दत्त स्टारर मूवी रुद्राक्ष में रावण जैसी बुराइयों के प्रतीक पर भगवान भोलेनाथ की महिमा का बखान किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
सैटेलाइट शंकर में महादेव की महिमा
सूरज पंचोली की सैटेलाइट शंकर मूवी में महादेव की भक्ति और शक्ति को दिखाया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
शिवाय में अजय देवगन
अजय देवगन स्टारर शिवाय मूवी में भले ही एक्टर ने एक पर्वतारोही का कैरेक्टर प्ले किया था। लेकिन उन्हें भगवान शिव के चरित्र जैसा दिखाया गया है ।