Hindi

वो फिल्म, जिसमें हीरो और विलेन दोनों से ज्यादा थी हीरोइन की फीस!

Hindi

7 साल की हुई ब्लॉकबस्टर 'पद्मावत'

संजय लीला भंसाली निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में चित्तौड़ की रानी पद्मावती की कहानी दिखाई गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'पद्मावत' के लिए सबसे ज्यादा फीस दीपिका पादुकोण की

'पद्मावत' के लिए सबसे ज्यादा फीस दीपिका पादुकोण को मिली थी। वे इस मामले में इसके हीरो शाहिद कपूर और विलेन रणवीर सिंह दोनों पर भारी पड़ी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

'पद्मावत' के लिए कितनी थी दीपिका, शाहिद, रणवीर की फीस?

बताया जाता है कि 'पद्मावत' के लिए दीपिका पादुकोण को 13 करोड़ रुपए का मेहनताना मिला था। वहीं शाहिद कपूर और रणवीर सिंह दोनों को 10-10 करोड़ रुपए मिले थे।

Image credits: Social Media
Hindi

'पद्मावत' का बजट कितना था?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'पद्मावत' का निर्माण लगभग 210 करोड़ रुपए में हुआ था। संजय लीला भंसाली निर्देशक के साथ-साथ सुधांशु वत्स और अंधेरे संग इसके निर्माता भी थे।

Image credits: Social Media
Hindi

'पद्मावत' ने कितनी कमाई की थी?

विवादों में घिरे रहने के बावजूद 'पद्मावत' ने भारत में नेट 302.15 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 571.98 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' को लेकर विवाद क्या था?

करणी सेना समेत कई राजपूत संगठनों ने फिल्म का विरोध किया था और इस पर रानी पद्मावती को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया था। भंसाली और दीपिका को जान से मारने की धमकी भी मिली थी।

Image credits: Social Media

Saif Ali Khan की बहन किस बात का मना रही जश्न,कुणाल भी दिखे फुल मूड में

ममता कुलकर्णी की जवानी की 10 PHOTOS, एक बार तो टॉपलेस तक हो गई थीं

क्या सच में यह Celebs हैं बाइसेक्शुअल? आखिरी नाम देख उड़ जाएंगे होश

ममता कुलकर्णी की टॉप 7 मूवीज, जिन्हें IMDB पर मिली जबरदस्त रेटिंग