Hindi

जिस होटल में होगी परिणीति चोपड़ा की शादी, उसके एक सुइट का किराया 10 लाख

Hindi

उदयपुर में होगी परिणीति चोपड़ा की शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 24 सितम्बर को पॉलिटिशियन राघव चड्ढा से शादी करेंगी। यह डेस्टिनेशन वेडिंग होगी, जिसके लिए उन्होंने झीलों की नगरी उदयपुर (राजस्थान) को चुना है।

Image credits: Facebook
Hindi

इस होटल में होगी परिणीति-राघव की शादी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी उदयपुर के जिस होटल में होगी, वह दुनिया के टॉप 3 होटल्स में शुमार है और इसका नाम है 'द लीला पैलेस।

Image credits: booking.com
Hindi

परिणीति चोपड़ा की शादी के लिए 8 सुइट बुक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा की शादी के लिए 'द लीला पैलेस' के 80 कमरे और 8 सुइट बुक किए गए हैं। इनमें मेहमान रुकेंगे और दूल्हा-दुल्हन के शादी के फंक्शन होंगे।

Image credits: booking.com
Hindi

10 लाख के सुइट में होगी परिणीति की चूड़ा सेरेमनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी जिस लग्जरी सुइट में होगी, उसका एक रात का किराया लगभग 9-10 लाख रुपए है।

Image credits: booking.com
Hindi

परिणीति की शादी में सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

बताया जा रहा है कि होटल लीला पैलेस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। होटल के कर्मचारियों को 2 दिन तक स्मार्टफोन अंदर ले जाने की इजाजत नहीं, ताकि फुटेज लीक होने से बचा जा सके।

Image credits: Facebook
Hindi

लग्जरी गाड़ियों और टैक्सी का इंतजाम

ख़बरों की मानें तो मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए 50 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों समेत 120 से ज्यादा टैक्सियों का इंतजाम किया गया है। मेहमान 23 सितम्बर को उदयपुर पहुंच जाएंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

पंजाबी खाने को दी गई प्राथमिकता

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, होटल में जो रिसेप्शन होगा, उसमें ज्यादातर आइटम पंजाबी शामिल किए गए हैं। इटालियन और फ्रेंच डिशेज के इंतजाम भी यहां किए गए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

23 सितम्बर को परिणीति के होंगे ये कार्यक्रम

23 सितम्बर को सुबह 10 बजे परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी के साथ शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे। इसी रोज शाम को संगीत सेरेमनी रखी गई है, जो 90 के दशक के गानों की थीम पर होगी।

Image credits: Facebook
Hindi

24 सितम्बर के फंक्शन कुछ ऐसे होंगे

24 सितम्बर को दोपहर 1 बजे राघव चड्ढा की सेहराबंदी होगी। दोपहर 2 बजे बरात निकलेगी, शाम 4 बजे वरमाला का कार्यक्रम होगा, शाम 6 बजे विदाई और रात 8:30 बजे रिसेप्शन होगा।

Image Credits: Facebook