बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 24 सितम्बर को पॉलिटिशियन राघव चड्ढा से शादी करेंगी। यह डेस्टिनेशन वेडिंग होगी, जिसके लिए उन्होंने झीलों की नगरी उदयपुर (राजस्थान) को चुना है।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी उदयपुर के जिस होटल में होगी, वह दुनिया के टॉप 3 होटल्स में शुमार है और इसका नाम है 'द लीला पैलेस।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा की शादी के लिए 'द लीला पैलेस' के 80 कमरे और 8 सुइट बुक किए गए हैं। इनमें मेहमान रुकेंगे और दूल्हा-दुल्हन के शादी के फंक्शन होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी जिस लग्जरी सुइट में होगी, उसका एक रात का किराया लगभग 9-10 लाख रुपए है।
बताया जा रहा है कि होटल लीला पैलेस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। होटल के कर्मचारियों को 2 दिन तक स्मार्टफोन अंदर ले जाने की इजाजत नहीं, ताकि फुटेज लीक होने से बचा जा सके।
ख़बरों की मानें तो मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए 50 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों समेत 120 से ज्यादा टैक्सियों का इंतजाम किया गया है। मेहमान 23 सितम्बर को उदयपुर पहुंच जाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, होटल में जो रिसेप्शन होगा, उसमें ज्यादातर आइटम पंजाबी शामिल किए गए हैं। इटालियन और फ्रेंच डिशेज के इंतजाम भी यहां किए गए हैं।
23 सितम्बर को सुबह 10 बजे परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी के साथ शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे। इसी रोज शाम को संगीत सेरेमनी रखी गई है, जो 90 के दशक के गानों की थीम पर होगी।
24 सितम्बर को दोपहर 1 बजे राघव चड्ढा की सेहराबंदी होगी। दोपहर 2 बजे बरात निकलेगी, शाम 4 बजे वरमाला का कार्यक्रम होगा, शाम 6 बजे विदाई और रात 8:30 बजे रिसेप्शन होगा।