विजय एंटोनी ही नहीं, ये 8 Celebs भी खो चुके हैं जिगर का टुकड़ा
Bollywood Sep 19 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
विजय एंटोनी
तमिल फिल्मों के म्यूजिक कंपोजर और एक्टर विजय एंटोनी की बेटी मीरा अब इस दुनिया में नहीं। 16 साल की मीरा ने 19 सितम्बर को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
Image credits: Facebook
Hindi
गोविंदा
हीरो नं. 1 गोविंदा ने एक बातचीत में बताया था कि उनकी पहली बेटी 4 महीने की उम्र में गुजर गई थी। उनके मुताबिक़, वह प्रीमैच्योर बेबी थी।
Image credits: Facebook
Hindi
शेखर सुमन
शेखर सुमन के दो बेटे थे। अध्ययन को सभी जानते हैं। लेकिन शेखर का बड़ा बेटा आयुष तब महज 11 साल का था, जब हार्ट अलाइनमेंट की वजह से उसकी मौत हो गई थी।
Image credits: Facebook
Hindi
मौसमी चटर्जी
मौसमी चटर्जी की बेटी पायल की मौत टाइप-1 डायबिटीज से हुई थी। बताया जाता कि इसकी वजह से वे लंबे समय तक बिस्तर पर रही थीं। मौसमी की पायल के अलावा एक बेटी और है, जिसका नाम मेघा है।
Image credits: Facebook
Hindi
जगजीत सिंह
जगजीत सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनसे पहले 1990 में उनके 20 साल के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था। 2009 में उनकी सौतेली बेटी ने ख़ुदकुशी की ।
Image credits: Facebook
Hindi
कबीर बेदी
कबीर बेटी के बेटे सिद्धार्थ ने उस वक्त ख़ुदकुशी कर ली थी, जब वह महज 26 साल का था। बताया जाता है कि सिद्धार्थ सिजोफ्रेनिया से जूझ रहा था।
Image credits: Facebook
Hindi
अनुराधा पौडवाल
अनुराधा पौडवाल के दो बच्चे (बेटा आदित्य और बेटी कविता) हुए। दुर्भाग्य से अनुराधा के बेटे आदित्य का किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया था।
Image credits: Facebook
Hindi
आशा भोसले
आशा भोसले अपने दो बच्चों को खो चुकी हैं। उनकी बेटी वर्षा भोसले ने ख़ुदकुशी कर ली थी, वहीं उनके बेटे हेमंत भोसले का निधन कैंसर से हुआ था।
Image credits: Facebook
Hindi
महमूद
दिवंगत कॉमेडियन महमूद के बेटे मैकी अली का इंतकाल उनसे पहले हो गया था। 2002 में जब कार्डिएक अरेस्ट से मैकी की मौत हुई, उस वक्त वे 32 साल के थे।