तमिल फिल्मों के म्यूजिक कंपोजर और एक्टर विजय एंटोनी की बेटी मीरा अब इस दुनिया में नहीं। 16 साल की मीरा ने 19 सितम्बर को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
हीरो नं. 1 गोविंदा ने एक बातचीत में बताया था कि उनकी पहली बेटी 4 महीने की उम्र में गुजर गई थी। उनके मुताबिक़, वह प्रीमैच्योर बेबी थी।
शेखर सुमन के दो बेटे थे। अध्ययन को सभी जानते हैं। लेकिन शेखर का बड़ा बेटा आयुष तब महज 11 साल का था, जब हार्ट अलाइनमेंट की वजह से उसकी मौत हो गई थी।
मौसमी चटर्जी की बेटी पायल की मौत टाइप-1 डायबिटीज से हुई थी। बताया जाता कि इसकी वजह से वे लंबे समय तक बिस्तर पर रही थीं। मौसमी की पायल के अलावा एक बेटी और है, जिसका नाम मेघा है।
जगजीत सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनसे पहले 1990 में उनके 20 साल के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था। 2009 में उनकी सौतेली बेटी ने ख़ुदकुशी की ।
कबीर बेटी के बेटे सिद्धार्थ ने उस वक्त ख़ुदकुशी कर ली थी, जब वह महज 26 साल का था। बताया जाता है कि सिद्धार्थ सिजोफ्रेनिया से जूझ रहा था।
अनुराधा पौडवाल के दो बच्चे (बेटा आदित्य और बेटी कविता) हुए। दुर्भाग्य से अनुराधा के बेटे आदित्य का किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया था।
आशा भोसले अपने दो बच्चों को खो चुकी हैं। उनकी बेटी वर्षा भोसले ने ख़ुदकुशी कर ली थी, वहीं उनके बेटे हेमंत भोसले का निधन कैंसर से हुआ था।
दिवंगत कॉमेडियन महमूद के बेटे मैकी अली का इंतकाल उनसे पहले हो गया था। 2002 में जब कार्डिएक अरेस्ट से मैकी की मौत हुई, उस वक्त वे 32 साल के थे।