Hindi

राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा का हनीमून प्लान, जानिए क्या है तैयारी?

Hindi

ससुराल संग क्वालिटी टाइम बिता रहीं परिणीति चोपड़ा

रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल, परिणीति चोपड़ा अपने नए परिवार यानी दिल्ली में अपने ससुराल वालों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।जल्दी ही वे मुंबई लौटेंगी और काम पर लग जाएंगी। "

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

राघव चड्ढा करेंगे संसद के शीतकालीन सत्र की तैयारी

राघव चड्ढा भी अपने काम पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि नवम्बर-दिसंबर में होने जा रहे है संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर उनका काफी काम पैंडिंग में पड़ा हुआ है।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

परिणीति और राघव ने हनीमून पर जाना भी रद्द किया

सूत्र बताते हैं कि श्राद्ध पक्ष के चलते उन्होंने रिसेप्शन की डेट आगे बढ़ा दी है। यही वजह है कि वे हनीमून के लिए भी ब्रेक नहीं ले रहे हैं । उन्होंने अपने प्लान आगे बढ़ा दिए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

परिणीति-राघव के रिसेप्शन होल्ड पर डाले गए

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा दिल्ली, चंडीगढ़ और मुंबई में रिसेप्शन देंगे। लेकिन ताजा ख़बरें संकेत कर रही हैं कि फिलहाल के लिए सब होल्ड पर रख दिया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

परिणीति दिल्ली में बनाएंगी अपना ठिकाना

चर्चा है कि परिणीति चोपड़ा दिल्ली को ही अपना ठिकाना बनाने जा रही हैं। वे अपने काम के सिलसिले में दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा करती रहेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

24 सितम्बर को उदयपुर में हुई RagNeeti की शादी

RagNeeti की शादी 24 सितम्बर को उदयपुर के द लीला पैलेस में हुई। अगले दिन कपल दिल्ली रवाना हुआ, जहां राघव चड्ढा के घरवालों ने परिणीति चोपड़ा का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

Image credits: instagram

बच्चे पैदा करने के लिए एक्साइटेड हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या!

TIGER 3: SRK ने 10 साल में 7 फिल्मों में किया कैमियो, एक भी HIT नहीं

सलमान खान की Tiger 3 देखने की ये हैं 7 सबसे बड़ी वजह

वो 9 धमाकेदार फिल्में जिसने सलमान खान को बनाया एक्शन हीरो