Hindi

रवीना टंडन के आते ही कट गया था रोल, 'मोहरा' की एक्ट्रेस का छलका दर्द

Hindi

रवीना टंडन की वजह से कटा था पूनम झवर का रोल

एक्ट्रेस पूनम झवर की मानें तो फिल्म 'मोहरा' में उनका रोल काफी बड़ा था। लेकिन ऐसी ही इस फिल्म में रवीना टंडन की एंट्री हुई तो उनके रोल पर कैंची चला दी गई।

Image credits: Social Media
Hindi

पूनम झवर ने शेयर किया 'मोहरा' का किस्सा

बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में पूनम झवर ने कहा, "जब मोहरा कर रहे थे तो मेरा रोल तब बहुत बड़ा था। तब दिव्या भारती कर रही थीं ये फिल्म। वो थोड़ी शूटिंग कर भी चुकी थीं।"

Image credits: Social Media
Hindi

दिव्या भारती की मौत के बाद बदल गया पूरा गेम

बकौल पूनम, "दिव्या भारती की डेथ के बाद वैक्यूम हो गया कि अब कौन हीरोइन उसमें आए। उनको फिर रिप्लेस किया गया। जब रवीना टंडन की एंट्री हुई तो मेरे रोल में बहुत सारा एडिट हो गया।"

Image credits: Social Media
Hindi

पूनम झवर ने दिव्या भारती संग यादें शेयर की

पूनम कहती हैं, "मैं शूट नहीं कर पाई दिव्या भारती के साथ। लेकिन मैं बैठी बहुत उनके साथ। हम लोग ने डिनर साथ में किया। बातें बहुत की।अच्छी दोस्ती हो गई थी हमारी।"

Image credits: Social Media
Hindi

दिव्या भारती होतीं तो फिल्म (मोहरा) की बात ही कुछ और होती: पूनम

पूनम ने कहा, "उनके जाने से एक-डेढ़ महीने पहले हम अच्छे दोस्त बन गए थे। जब वो गई तो बहुत दुख हुआ। बहुत प्यारी थी वो लड़की और वो होती तो इस फिल्म की बात ही कुछ और होती।"

Image credits: Social Media
Hindi

'ना कजरे की धार' गाने में दिखी थीं पूनम झवर

पूनम झवर 'मोहरा' में सुनील शेट्टी की लेडी लव बनी थीं। उन्हें 'ना कजरे की धार' गाने में देखा गया था। पूनम पिछली बार अक्षय कुमार स्टारर 'OMG' में गोपी मैया के रोल में नज़र आई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

रवीना टंडन ने ली थी दिव्या भारती की जगह

5 अप्रैल 1994 को मुंबई के वर्सोवा स्थित 5 मंजिला बिल्डिंग की बालकनी विंडो से गिरकर दिव्या भारती की मौत हो गई थी। उनके निधन के बाद उनकी जगह रवीना टंडन को 'मोहरा' में ले लिया गया था।

Image credits: Social Media

Ananya Panday, आदित्य रॉय कपूर से अफेयर, पिता चंकी पांडे की दो टूक

Ranveer Singhका वाराणसी में धुआंधार चुनाव प्रचार! VIDEO वायरल,FIR दर्ज

Sonu Sood को सामने देख खुद को रोक नहीं पाई महिला, वायरल हुई पिक्स

जानिए कौन से 7 इंफ्लुएंसर्स बनें एक्टर्स, करोड़ों में कर रहे कमाई