Hindi

Ranveer Singhका वाराणसी में धुआंधार चुनाव प्रचार! VIDEO वायरल,FIR दर्ज

Hindi

रणवीर सिंह की आवाज़ में चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गलाकाट भिड़ंत शुरु हो चुकी है। प्रत्याशी, पार्टी, सोशल मीडिया सपोर्टस अपने- अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रणवीर सिंह हैं बिंदास एक्टर

Ranveer Singh, मनमौजी, मस्तमौला टाइप के एक्टर हैं, वे जो काम करते हैं डंके की चोट पर करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रणवीर सिंह का फेक वीडियो वायरल

रणवीर सिंह की फ्री स्टाइल अंदाज़ को एआई की मदद से इलेक्शन कैंपेन के लिए इस्तेमाल किया गया है। उनका वाराणसी यात्रा का एक एडिटेड वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

रणवीर सिंह का बनाया क्लोन

एआई टेक्नालॉजी की मदद से बनाए गए इस वीडियो में रणवीर सिंह का क्लोन बनाकर, उन्हीं की आवाज़ को कॉपी करके एक पार्टी के लिए अपने विचार रखते हुए नज़र आ रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वाराणसी जर्नी की फुटेज का हुआ इस्तेमाल

रणवीर सिंग का फेक एआई से बनाया गया डीपफेक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। एक्टर की हालिया वाराणसी यात्रा को एडिटेड करके ये क्लिप बनाई गई है।

Image credits: instagram
Hindi

रणवीर सिंह ने किया डीपफेक से बचने अलर्ट

वहीं रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को कम्युनिकेट करते हुए अलर्ट किया, "डीपफेक से बचो दोस्तोsss"।

Image credits: instagram
Hindi

FIR की दी गई कंफर्मेशन

डीपफेक वीडियो के खिलाफ रणवीर सिंह ने के स्पोक पर्सन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने को कंफर्म किया है। वहीं साइबर क्राइम ने इस मामले की जांच के लिए एफआईआर दर्ज की है।

Image credits: Social Media
Hindi

रणवीर सिंह की तरफ दी गई इंफर्मेशन

रणवीर सिंह की तरफ से उनके स्पोक पर्सन ने कहा, "हां, पुलिस शिकायत दर्ज की है और उस हैंडल के खिलाफ FIR की गई है जो मिस्टर रणवीर सिंह के एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो को प्रमोट कर रहे थे।

Image credits: Social Media

Sonu Sood को सामने देख खुद को रोक नहीं पाई महिला, वायरल हुई पिक्स

जानिए कौन से 7 इंफ्लुएंसर्स बनें एक्टर्स, करोड़ों में कर रहे कमाई

अमिताभ बच्चन ने फिर खरीदी नई प्रॉपर्टी, कीमत सुन चकराया लोगों का दिमाग

कौन था Ashwatthama ? जिसकी वजह से Amitabh Bachchan आए ट्रेंड में