लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गलाकाट भिड़ंत शुरु हो चुकी है। प्रत्याशी, पार्टी, सोशल मीडिया सपोर्टस अपने- अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
Ranveer Singh, मनमौजी, मस्तमौला टाइप के एक्टर हैं, वे जो काम करते हैं डंके की चोट पर करते हैं।
रणवीर सिंह की फ्री स्टाइल अंदाज़ को एआई की मदद से इलेक्शन कैंपेन के लिए इस्तेमाल किया गया है। उनका वाराणसी यात्रा का एक एडिटेड वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।
एआई टेक्नालॉजी की मदद से बनाए गए इस वीडियो में रणवीर सिंह का क्लोन बनाकर, उन्हीं की आवाज़ को कॉपी करके एक पार्टी के लिए अपने विचार रखते हुए नज़र आ रहे हैं।
रणवीर सिंग का फेक एआई से बनाया गया डीपफेक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। एक्टर की हालिया वाराणसी यात्रा को एडिटेड करके ये क्लिप बनाई गई है।
वहीं रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को कम्युनिकेट करते हुए अलर्ट किया, "डीपफेक से बचो दोस्तोsss"।
डीपफेक वीडियो के खिलाफ रणवीर सिंह ने के स्पोक पर्सन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने को कंफर्म किया है। वहीं साइबर क्राइम ने इस मामले की जांच के लिए एफआईआर दर्ज की है।
रणवीर सिंह की तरफ से उनके स्पोक पर्सन ने कहा, "हां, पुलिस शिकायत दर्ज की है और उस हैंडल के खिलाफ FIR की गई है जो मिस्टर रणवीर सिंह के एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो को प्रमोट कर रहे थे।