Hindi

Sonu Sood को सामने देख खुद को रोक नहीं पाई महिला, वायरल हुई पिक्स

Hindi

सोनू सूद ने दिखाया बड़ा दिल

सोनू सूद वह अक्सर मुश्किल वक्त में दूसरों की मदद करते नजर आते हैं। सोमवार को एक महिला उनसे मदद की गुहार लगाती नजर आई।

Image credits: viralbhayani instagram
Hindi

महिला ने छुए सोनू सूद के पैर

22 अप्रैल को एक महिला अचानक सोनू सूद के पास आकर पैरों में गिर गई। वह एक्टर के पैर छूकर मदद की गुहार लगाती नजर आईं।

Image credits: viralbhayani instagram
Hindi

सोनू सूद ने दी तत्काल मदद

सोनू सूद ने महिला से उसकी परेशानी के बारे में पूछा, उसको मदद का भरोसा भी दिलाया है।

Image credits: viralbhayani instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पिक्स

सोनू सूद की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है। जिसपर इंटरनेट यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं।

Image credits: viralbhayani instagram
Hindi

सोनू सूद के घर के बाहर लगा मजमा

एक यूजर ने लिखा, "गरीब का मसीहा सोनू सूद सर।" वहीं दूसरे नेटीजन ने कहा, ''अंबानी के पास बहुत पैसा है लेकिन सोनू सूद के पास पैसे से कहीं ज्यादा रिस्पेक्ट है.''।

Image credits: viralbhayani instagram
Hindi

सोनू सूद से लगाई गुहार

एक तीसरे शख्स की डिमांड थी, "काश हमारे देश को ऐसा नेता मिले...सोनू सर प्लीज इलेक्शन में खड़े हो जाओ।" वहीं एक अन्य ने कहा, "लोगों को सीधे अपनी पसंद का पीएम चुनने के लिए फेवर करें।

Image credits: Social Media
Hindi

कोरोनाकाल में मसीहा बने सोनू सूद

सोनू सूद ने कोरोनाकाल के समय पैदल घर जा रहे मजदूरों की भरसक मदद की थी। उन्होंने अपने खर्च पर बसें चलवाकर लोगों अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

स्पेशल फ्लाइट बुक से भारतीयों को लाए अपने देश

सोनू सूद ने कोरोनाकाल में कुछ पेड फ्लाइट भी अरेंज कराई थी। वे सैकड़ों लोगों का इलाज करा चुके हैं। हर जरुरतमंद उनसे गुहार लगाकर मदद हासिल कर सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

हजारों जरुरतमंदों की मदद कर चुके सोनू सूद

वहीं अक्सर लोग उनके ऑफिस और घर पहुंचकर अपनी मदद के लिए उन्हें थैंक्स कहते हैं। सोनू सूद अक्सर समाज को राइट डायरेक्शन में काम करने के लिए इंस्पायर करते हैं।

Image credits: Social Media

जानिए कौन से 7 इंफ्लुएंसर्स बनें एक्टर्स, करोड़ों में कर रहे कमाई

अमिताभ बच्चन ने फिर खरीदी नई प्रॉपर्टी, कीमत सुन चकराया लोगों का दिमाग

कौन था Ashwatthama ? जिसकी वजह से Amitabh Bachchan आए ट्रेंड में

अमिताभ बच्चन ने क्यों मारा था सरेआम रेखा को थप्पड़?