प्रभास ने Salaar हिट कराने अपनाया ऐसा पैंतरा तो SRK ने खेला माइंड गेम
Bollywood Oct 01 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits: instagram
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगी सालार-डंकी
आपको बता दें कि 2 सुपरस्टार प्रभास और शाहरुख खान की फिल्म सालार और डंकी के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
22 दिसंबर को रिलीज होगी डंकी-सालार
शाहरुख खान की फिल्म डंकी और प्रभास की फिल्म सालार 22 दिसंबर को सिनेमघरों में रिलीज होने जा रही है। दोनों ही फिल्म का फैन्स को इंतजार है।
Image credits: instagram
Hindi
Salaar हिट कराने प्रभास ने अपनाया पैंतरा
शाहरुख खान की डंकी को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ने प्रभास और फिल्म मेकर्स ने जबरदस्त पैंतरा आजमाया है। मेकर्स फिल्म के 2 ट्रेलर रिलीज करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
प्रभास के बर्थडे पर आएगा सालार का ट्रेलर
आपको बता दें कि फिल्म सालार का पहले ट्रेलर प्रभास के बर्थडे पर यानी 23 अक्टूबर को आएगा। वहीं, दूसरा ट्रेलर सालार रिलीज के कुछ दिन पहले आएगा।
Image credits: instagram
Hindi
400 करोड़ है प्रभास की सालार का बजट
डायरेक्टर प्रशांत नील की प्रभास वाली फिल्म सालार को 400 करोड़ के बजट में बनाया गया है। सालार को हिट कराने प्रशांत नील ने अपने सारे काम होल्ड कर दिए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डंकी के लिए शाहरुख खान का मास्टर प्लान
एक तरफ जहां प्रभास अपनी सालार को हिट कराने पैंतरा आजमा रहे है वहीं, दूसरा तरफ शाहरुख खान ने डंकी के लिए मास्टर प्लान बनाया है।
Image credits: instagram
Hindi
SRK ने डंकी को लेकर खेला माइंड गेम
शाहरुख खान ने भी डंकी को हिट कराने माइंड गेम खेला है। कहा जा रहा है डंकी को वे ग्लोबली समय से एक दिन पहले रिलीज करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
100 करोड़ के बजट में बनी है डंकी
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म डंकी को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी है।