कौन है बॉलीवुड की वो दबंग हसीना, जिसने लिया था अंडरवर्ल्ड Don से पंगा
Hindi

कौन है बॉलीवुड की वो दबंग हसीना, जिसने लिया था अंडरवर्ल्ड Don से पंगा

50 साल की हुई बॉलीवुड की लेडी दबंग
Hindi

50 साल की हुई बॉलीवुड की लेडी दबंग

बॉलीवुड में एक हीरोइन ऐसी है, जो कभी किसी से नहीं डरी। यहां तक कि उसने अंडरवर्ल्ड डॉन तक से पंगा लिया था। ये है प्रिटी जिंटा जो 50 साल की हो गईं हैं।

Image credits: instagram
प्रिटी जिंटा ने दी थी गवाई
Hindi

प्रिटी जिंटा ने दी थी गवाई

फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके पर छोटा शकील ने पैसा लगाया था, लेकिन फिल्म में प्रोड्यूसर का भरत शाह गया था। इसी केस में प्रिटी जिंटा ने गवाही दी थी।

Image credits: instagram
प्रिटी जिंटा से मांगे थे 50 लाख
Hindi

प्रिटी जिंटा से मांगे थे 50 लाख

प्रिटी जिंटा ने कोर्ट में गवाई देते हुए बताया था कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से कॉल आया था और उनसे 50 लाख रुपए की मांग की थी। एक इंटरव्यू में बताया था कि कॉल आने से वे डर गईं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

छोटे से रोल से शुरू किया प्रिटी जिंटा ने करियर

आपको बता दें कि प्रिटी जिंटा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म दिल से में एक छोटे से रोल से की थी। इसमें शाहरुख खान-मनीषा कोइराला लीड रोल में थे।

Image credits: instagram
Hindi

लीड हीरोइन बनी और हिट हुई प्रिटी जिंटा

दिल से के बाद प्रिटी जिंटा फिल्म सोल्जर में लीड रोल प्ले किया। बॉबी देओल के साथ वाली ये फिल्म हिट रही और प्रिटी रातोंरात चमक गई।

Image credits: instagram
Hindi

सुपरस्टार्स संग बनी प्रिटी जिंटा की जोड़ी

प्रिटी जिंटा ने तीनों खान के साथ स्क्रीन शेयर की। इसके अलावा वे सनी देओल, अभिषेक बच्चन, सैफ अली खान, ऋतिक रोशन सहित अन्य के साथ काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिटी जिंटा की फिल्में

प्रिटी जिंटा ने कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना, वीर जारा, सलाम नमस्ते, दिल चाहता है, मिशन कश्मीर, फर्ज,कोई मिल गया, संघर्ष, क्या कहना सहित कई फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिटी जिंटा की अपकमिंग फिल्म

प्रिटी जिंटा लंबे समय बाद एक्टिंग की दुनिया में कमबैक कर रहीं हैं। वे सनी देओल के साथ फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगी। इसके प्रोड्यूसर आमिर खान हैं।

Image credits: instagram

देश की सबसे महंगी हीरोइन, जिसके आगे दीपिका पादुकोण की फीस भी आधी!

शाहिद कपूर का घर देख फटी रह जाएंगी आंखें, 7 PHOTOS में करें होम टूर

कौन हैं सनोज मिश्रा, जिन्होंने कुंभ की सनसनी मोनालिसा को बनाया हीरोइन

6 Star Kids को करण जौहर ने किया लॉन्च, अब इस सुपरस्टार के बेटे का नंबर