कौन है बॉलीवुड की वो दबंग हसीना, जिसने लिया था अंडरवर्ल्ड Don से पंगा
Bollywood Jan 31 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
50 साल की हुई बॉलीवुड की लेडी दबंग
बॉलीवुड में एक हीरोइन ऐसी है, जो कभी किसी से नहीं डरी। यहां तक कि उसने अंडरवर्ल्ड डॉन तक से पंगा लिया था। ये है प्रिटी जिंटा जो 50 साल की हो गईं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिटी जिंटा ने दी थी गवाई
फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके पर छोटा शकील ने पैसा लगाया था, लेकिन फिल्म में प्रोड्यूसर का भरत शाह गया था। इसी केस में प्रिटी जिंटा ने गवाही दी थी।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिटी जिंटा से मांगे थे 50 लाख
प्रिटी जिंटा ने कोर्ट में गवाई देते हुए बताया था कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से कॉल आया था और उनसे 50 लाख रुपए की मांग की थी। एक इंटरव्यू में बताया था कि कॉल आने से वे डर गईं थीं।
Image credits: instagram
Hindi
छोटे से रोल से शुरू किया प्रिटी जिंटा ने करियर
आपको बता दें कि प्रिटी जिंटा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म दिल से में एक छोटे से रोल से की थी। इसमें शाहरुख खान-मनीषा कोइराला लीड रोल में थे।
Image credits: instagram
Hindi
लीड हीरोइन बनी और हिट हुई प्रिटी जिंटा
दिल से के बाद प्रिटी जिंटा फिल्म सोल्जर में लीड रोल प्ले किया। बॉबी देओल के साथ वाली ये फिल्म हिट रही और प्रिटी रातोंरात चमक गई।
Image credits: instagram
Hindi
सुपरस्टार्स संग बनी प्रिटी जिंटा की जोड़ी
प्रिटी जिंटा ने तीनों खान के साथ स्क्रीन शेयर की। इसके अलावा वे सनी देओल, अभिषेक बच्चन, सैफ अली खान, ऋतिक रोशन सहित अन्य के साथ काम किया।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिटी जिंटा की फिल्में
प्रिटी जिंटा ने कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना, वीर जारा, सलाम नमस्ते, दिल चाहता है, मिशन कश्मीर, फर्ज,कोई मिल गया, संघर्ष, क्या कहना सहित कई फिल्मों में काम किया।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिटी जिंटा की अपकमिंग फिल्म
प्रिटी जिंटा लंबे समय बाद एक्टिंग की दुनिया में कमबैक कर रहीं हैं। वे सनी देओल के साथ फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगी। इसके प्रोड्यूसर आमिर खान हैं।