बॉलीवुड में एक हीरोइन ऐसी है, जो कभी किसी से नहीं डरी। यहां तक कि उसने अंडरवर्ल्ड डॉन तक से पंगा लिया था। ये है प्रिटी जिंटा जो 50 साल की हो गईं हैं।
फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके पर छोटा शकील ने पैसा लगाया था, लेकिन फिल्म में प्रोड्यूसर का भरत शाह गया था। इसी केस में प्रिटी जिंटा ने गवाही दी थी।
प्रिटी जिंटा ने कोर्ट में गवाई देते हुए बताया था कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से कॉल आया था और उनसे 50 लाख रुपए की मांग की थी। एक इंटरव्यू में बताया था कि कॉल आने से वे डर गईं थीं।
आपको बता दें कि प्रिटी जिंटा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म दिल से में एक छोटे से रोल से की थी। इसमें शाहरुख खान-मनीषा कोइराला लीड रोल में थे।
दिल से के बाद प्रिटी जिंटा फिल्म सोल्जर में लीड रोल प्ले किया। बॉबी देओल के साथ वाली ये फिल्म हिट रही और प्रिटी रातोंरात चमक गई।
प्रिटी जिंटा ने तीनों खान के साथ स्क्रीन शेयर की। इसके अलावा वे सनी देओल, अभिषेक बच्चन, सैफ अली खान, ऋतिक रोशन सहित अन्य के साथ काम किया।
प्रिटी जिंटा ने कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना, वीर जारा, सलाम नमस्ते, दिल चाहता है, मिशन कश्मीर, फर्ज,कोई मिल गया, संघर्ष, क्या कहना सहित कई फिल्मों में काम किया।
प्रिटी जिंटा लंबे समय बाद एक्टिंग की दुनिया में कमबैक कर रहीं हैं। वे सनी देओल के साथ फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगी। इसके प्रोड्यूसर आमिर खान हैं।