Hindi

वो सुपरस्टार एक्ट्रेस जिसे करन जौहर ने किया बैन? साउथ में मचाएंगी धमाल

Hindi

जौहर फैमिली की पूरी फिल्म इंडस्ट्री में दबदबा

करन जौहर बॉलीवुड के बड़े किंग मेकर हैं। उनका धर्मा प्रोडक्शन कई तरह से फिल्म इंडस्ट्री को सपोर्ट और कंट्रोल करता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

स्टार किड को ही देते हैं लीड रोल

फिल्म इंडस्ट्री के बड़े फिल्म मेकर होने की वजह उनका इस इंडस्ट्री में खासा दबदबा है। करन जौहर नेपोटिज्म के ब्रांड एंबेसडर माने जाते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

pc को नहीं बुलाया जाता था फिल्मी पार्टियों में

प्रियंका चोपड़ा और करन जौहर के बीच की दुश्मनी जग जाहिर है। ऐसा कहा जाता है कि केजे ने पीसी को पार्टियों में बैन कर दिया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पीसी के खिलाफ की जा रहीं थी साजिशें

वहीं प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें बॉलीवुड में साइड लाइन करने की कोशिश की जा रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

कई फिल्मों से प्रियंका चोपड़ा को किया गया बाहर

प्रियंका चोपड़ा ने ये भी कहा था, “मुझे बॉलीवुड में कास्ट नहीं किया जा रहा है। उन्होंने नाम लिए बिना करन जौहर पर हमला बोला था।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉलीवुड से किया हॉलीवुड का रुख

प्रियंका ने आगे बताया था कि उन्होंने इस पॉलिटिक्स में पड़ने के बजाए हॉलीवुड में किस्मत आजमाने का रास्ता चुना था। इसके बाद उन्हें यहां भी बेहतरीन रोल मिलने लगे।   

Image credits: social media
Hindi

अमेरिकन वेब सीरीज से बनी स्टार

प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड की वेब सीरीज सिटाडेल काफी पॉप्युलर हुई थी। इसके अलावा वे कई और प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

एसएस राजामौली की फिल्म हुई ऑफर

वहीं प्रियंका चोपड़ा अब एस एस राजामौली की बड़े बजट की मूवी SSMB29 में नजर आ सकती हैं। उन्हें महेश बाबू के अपोजिट साइन किया गया है।

Image credits: insta- priyankachopra
Hindi

SSMB29 की शूटिंग शुरु होने से पहले की भगवान की पूजा

हाल ही में प्रियंक चोपड़ा को हैदराबाद और साउथ के प्रमुख मंदिरों में स्पॉट किया गया है। कथित तौर पर वे अपने नए प्रोजेक्ट के सिलसिले में भगवान को धन्यवाद करने आई थीं। 

Image credits: @priyanka chopra

अंदर से ऐसा दिखता है जाह्नवी कपूर का बंगला, देखें Inside Photos

10 बॉलीवुड स्टार किड का BOX OFFICE रिकॉर्ड, जानें कितने Hit कितने Flop

वो 6 मूवी जो बताती हैं महात्मा गांधी की लाइफ, एक ने जीते 8 ऑस्कर

Amyra Dastur ने डांस आउटफिट में दिए किलर पोज, देखें 8 Pics