सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की हालिया रिलीज स्काई फोर्स अच्छा परफॉर्म कर रही है। वैसे, सारा की केदारनाथ, सिंबा, कुली नंबर वन, जरा हटके जरा बचके जैसी फिल्में हिट रही।
बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की बात करें तो वो एवरेज रहा हैं। उन्होंने धाकड़, रूही, मिली, उलझ जैसी फिल्में की।
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे स्टूडेंट ऑफ द ईयर, खाली पीली, लाइगर, पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों में दिखीं। उनकी मूवी ड्रीम गर्ल 2 हिट रही।
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक फिल्म द आर्चीज में नजर आईं। ओटीटी पर आई ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई। सुहाना फिल्म किंग में नजर आएंगी।
बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर फिलहाल एक ही फिल्म द आर्चीज में नजर आईं। ये फिल्म फ्लॉप रही। अब खुशी मूवी लवयापा में नजर आएंगी।
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म द अर्चीज में नजर आया, जो सुपरफ्लॉप रही। अब वे फिल्म इक्कीस में दिखाई देंगे।
ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन अभी एक ही फिल्म में नजर आई। उनकी फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड फ्लॉप रही।
सनी देओल का बेटा करन देओल भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लटप ही रहा। उनकी फिल्म पल पल दिल के पास औंधे मुंह गिरी थी। फिलहाल करन पर्सनल लाइफ में बिजी है।
सुनील शेट्टी का बेटा अहान शेट्टी फिल्म तड़प में नजर आया। फिल्म में उनके काम को खूब पसं किया गया। अब वे बॉर्डर 2 में नजर आएंगे।
आमिर खान के बेटे जुनैद खान अभी तक एक फिल्म महाराजा में नजर आए। फिल्म में जुनैद की काम की तारीफ हुई। अब वे लवयापा में नजर आएंगे।