Raj Babbar की फैमिली में कौन-कौन, क्या करते हैं बेटी-दामाद और पत्नी?
Bollywood Jun 23 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
राज बब्बर बॉलीवुड डेब्यू
राज बब्बर ने एनएसडी में मेथड स्कूल ऑफ एक्टिंग से ट्रेनिंग लेने के बाद वे मुंबई आ गए। एक्ट्रेस रीना रॉय के साथ डेब्यू किया। ये फिल्म थी सौ दिन सास के, जो हिट रही थी।
Image credits: instagram
Hindi
राज बब्बर पर्सनल लाइफ
राज बब्बर ने फेमस उर्दू लेखक सज्जाद जहीर की बेटी नादिरा जहीर से शादी की थी। कपल की शादी 1975 में हुई थी। शादी के कपल 2 बच्चों के पैरेंट बने- बेटी जूही औ बेटा आर्य बब्बर।
Image credits: instagram
Hindi
राज बब्बर-स्मिता पाटिल की शादी
फिल्मों में साथ काम करने के दौरान राज बब्बर का दिल स्मिता पाटिल पर आ गया। उन्होंने 1983 में शादी की। कपल एक बेटे प्रतीक बब्बर के पेरेंट बने। हालांकि, स्मिता की 1986 में मौत हो गई।
Image credits: instagram
Hindi
राज बब्बर की पत्नी नादिरा
राज बब्बर की पत्नी नादिरा एक थिएटर आर्टिस्ट है और उनका अपना ग्रुप है, जिसका नाम है एकजुट। नादिरा ने फिल्म जय हो, घायल वन्स अगेन, ब्राइड एंड प्रेजुडिस जैसी फिल्मों में काम किया है।
Image credits: instagram
Hindi
राज बब्बर की बेटी जूही
राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर भी एक्ट्रेस है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। जूही की पहली शादी बिजॉय नाम्बियार से हुई थी। फिर तलाक के बाद एक्टर अनूप सोनी से शादी की।
Image credits: instagram
Hindi
राज बब्बर का दामाद
राज बब्बर के दामाद अनूप सोनी ने टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी काम किया है। जूही से शादी करने से पहले अनूप शादीशुदा और 2 बेटियों से पिता थे।
Image credits: instagram
Hindi
राज बब्बर के दो बेटे
राज बब्बर के दो बेटे हैं आर्य और प्रतीक बब्बर। आर्य का फिल्मी करियर सुपरफ्लॉप रहा। वे बिग बॉस 8 के कंटेस्टेंट भी रहे। वहीं, प्रतीक का फिल्मी करियर भी खास नहीं रहा है।