Hindi

Raj Babbar की फैमिली में कौन-कौन, क्या करते हैं बेटी-दामाद और पत्नी?

Hindi

राज बब्बर बॉलीवुड डेब्यू

राज बब्बर ने एनएसडी में मेथड स्कूल ऑफ एक्टिंग से ट्रेनिंग लेने के बाद वे मुंबई आ गए। एक्ट्रेस रीना रॉय के साथ डेब्यू किया। ये फिल्म थी सौ दिन सास के, जो हिट रही थी।

Image credits: instagram
Hindi

राज बब्बर पर्सनल लाइफ

राज बब्बर ने फेमस उर्दू लेखक सज्जाद जहीर की बेटी नादिरा जहीर से शादी की थी। कपल की शादी 1975 में हुई थी। शादी के कपल 2 बच्चों के पैरेंट बने- बेटी जूही औ बेटा आर्य बब्बर।

Image credits: instagram
Hindi

राज बब्बर-स्मिता पाटिल की शादी

फिल्मों में साथ काम करने के दौरान राज बब्बर का दिल स्मिता पाटिल पर आ गया। उन्होंने 1983 में शादी की। कपल एक बेटे प्रतीक बब्बर के पेरेंट बने। हालांकि, स्मिता की 1986 में मौत हो गई।

Image credits: instagram
Hindi

राज बब्बर की पत्नी नादिरा

राज बब्बर की पत्नी नादिरा एक थिएटर आर्टिस्ट है और उनका अपना ग्रुप है, जिसका नाम है एकजुट। नादिरा ने फिल्म जय हो, घायल वन्स अगेन, ब्राइड एंड प्रेजुडिस जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

राज बब्बर की बेटी जूही

राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर भी एक्ट्रेस है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। जूही की पहली शादी बिजॉय नाम्बियार से हुई थी। फिर तलाक के बाद एक्टर अनूप सोनी से शादी की।

Image credits: instagram
Hindi

राज बब्बर का दामाद

राज बब्बर के दामाद अनूप सोनी ने टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी काम किया है। जूही से शादी करने से पहले अनूप शादीशुदा और 2 बेटियों से पिता थे।

Image credits: instagram
Hindi

राज बब्बर के दो बेटे

राज बब्बर के दो बेटे हैं आर्य और प्रतीक बब्बर। आर्य का फिल्मी करियर सुपरफ्लॉप रहा। वे बिग बॉस 8 के कंटेस्टेंट भी रहे। वहीं, प्रतीक का फिल्मी करियर भी खास नहीं रहा है।

Image credits: instagram

राज बब्बर की वो 8 फ्लॉप फिल्में, जिन्होंने डुबाया उनका करियर

Sitaare Zameen Par रात 3 बजे भी हाउसफुल! 24 घंटे चल रहे फिल्म के शो

बच्चे होने के बाद भी आशिकी कर रहे 5 STAR, लिस्ट में आमिर खान का भी नाम

Sitaare Zameen Par: रितेश देशमुख ने जेनेलिया को दिया इतना स्पेशल मैसेज