Hindi

पति के पोर्न कांड पर ऐसा था शिल्पा शेट्टी का रिएक्शन! बेटे से कहा था..

Hindi

पोर्नोग्राफी केस पर बोले राज कुंद्रा

राज कुंद्रा ने एक हालिया इंटरव्यू में अपने पोर्नोग्राफी केस के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके इस केस पर उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी और बेटे विआन का क्या रिएक्शन था।

Image credits: Social Media
Hindi

राज कुंद्रा के पोर्न केस के बारे में जान हंस पड़ी थीं शिल्पा शेट्टी

बकौल राज, "जब उसने (शिल्पा शेट्टी) मेरे इस केस के बारे में सुना तो वह जोर-जोर से हंसने लगी और बोली- यह सही नहीं है।"

Image credits: Social Media
Hindi

हम दोनों सेल्फ मेड हैं : राज कुंद्रा

राज ने आगे कहा, "अगर आप एक घर में साथ रहते हैं और इसमें पोर्न जैसा कुछ इन्वॉल्व होता है तो आपको पता होता है। हम दोनों सेल्फ मेड हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

शिल्पा शेट्टी ने कुछ टीवी कॉन्ट्रैक्ट गंवाए

बकौल राज, "वह जानती थी कि यह बकवास है। लेकिन वह चुप रही। दुर्भाग्य से मेरी वजह से उसे टीवी पर कुछ कॉन्ट्रैक्ट गंवाने पड़े। मुझे यह बेहद अनफेयर लगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी के बेटे का क्या रिएक्शन था?

राज कुंद्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि जब उन्हें जेल ले जाया गया तो उनके बेटे विआन पूछा था कि क्या हो रहा है और शिल्पा ने उसे उनका नाम गूगल ना करने की सलाह दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

शिल्पा शेट्टी ने बेटे विआन को यह जवाब दिया था

राज कहते हैं, "विआन ने पूछा क्या हो रहा है तो शिल्पा ने उससे कहा कि तुम्हारे पापा को हजारों सवालों के जवाब देने हैं। जब वे दे देंगे तो वापस आ जाएंगे।"

Image credits: Social Media
Hindi

राज कुंद्रा को जेल में मिलती थी विआन की चिट्ठी

राज कुंद्रा ने बताया कि विआन कुछ ड्रा करता था और चिट्ठी के साथ जेल में भेल देता था। वह लिखता था- पापा आपकी याद आ रही है। हल्दी आ जाओ। अपना काम ख़त्म करो।"

Image credits: Social Media
Hindi

बेटे विआन के लिए हीरो हैं राज कुंद्रा

बकौल राज, "विआन के लिए मैं हीरो हूं। वह जानता है कि उसके पिता की कंपनी उसके नाम पर है। मैं कुछ गलत नहीं करूंगा। उसके लिए यह बुरे सपने जैसा था।"

Image credits: Social Media
Hindi

2021 में सामने आया था राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी केस

राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी केस 2021 में आया था। उन पर पोर्न फ़िल्में बनाने-बेचने का आरोप लगा था। इस मामले में वे दो महीने जेल में भी रहे थे। हालांकि, राज खुद को बेगुनाह बताते हैं।

Image credits: Social Media

तापसी पन्नू का बिगड़ा बॉलीवुड BOX OFFICE गणित, एक के बाद एक दी FLOP

March 2024 मचायेगा कोहराम, ये धांसू फिल्में हो रहीं रिलीज़

बॉलीवुड में एक और शादी, अब SRK की हीरोइन बनेंगी दुल्हन, वेडिंग DETAILS

कौन है वो हीरो जो पहली फिल्म से बना STAR, फिर एकसाथ साइन की 70 फिल्में