Hindi

बॉलीवुड में एक और शादी, अब SRK की हीरोइन बनेंगी दुल्हन, वेडिंग DETAILS

Hindi

बॉलीवुड में शादियों का माहौल

बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का माहौल चल रहा है। हाल ही में रकुल प्रीत सिंह शादी के बंधन में बंधी, अब एक और एक्ट्रेस शादी कर रही है और वो है तापसी पन्नू।

Image credits: instagram
Hindi

कब है तापसी पन्नू की शादी

एनडीटीवी की रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी पन्नू मार्च में शादी के बंधन में बंधने जा रही है। हालांकि, उनकी वेडिंग डेट अभी सामने नहीं आई है।

Image credits: instagram
Hindi

कहां होगी तापसी पन्नू की शादी

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी पन्नू की शादी उदयपुर में होगी। वेडिंग फंक्शन्स की डिटेल फिलहाल ज्यादा सामने नहीं आई है।

Image credits: instagram
Hindi

किससे कर कही तापसी पन्नू शादी

तापसी पन्नू अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बोए से शादी कर रही है। शादी में सिर्फ परिवारवालें और रिश्तेदार ही शामिल होंगे।

Image credits: instagram
Hindi

10 साल से डेट कर रही तापसी पन्नू

तापसी पन्नू, मैथियास बोए को करीब 10 साल से डेट कर रही है। दोनों को कई बार साथ भी देखा गया। बता दें कि मैथियास बोए बैडमिंटन प्लेयर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

तापसी पन्नू की शादी में No Bollywood

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी पन्नू की शादी में बॉलीवुड से किसी को भी इन्वाइट नहीं किया जाएगा। शादी सिख और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से होगी।

Image credits: instagram
Hindi

आखिरी बार इस फिल्म में दिखीं तापसी पन्नू

तापसी पन्नू आखिरी बार 2023 में आई फिल्म डंकी में नजर आईं थीं। फिल्म में शाहरुख खान उनके हीरो थे।

Image credits: instagram

कौन है वो हीरो जो पहली फिल्म से बना STAR, फिर एकसाथ साइन की 70 फिल्में

Pankaj Udhas के लिए आसान नहीं था वो गाना, Mahesh Bhatt ने ऐसे मनाया

बॉलीवुड से पंगा, फ्लॉप का लगा ढेर, 27CR फीस, फिर भी नहीं घटी डिमांड

2024 में BO पर अजय देवगन लेंगे इन 4 से पंगा, 2 सुपरस्टार से होगी टक्कर