फिल्मों के इंश्योरेंस का चलन विदेशों में ज्यादा है। इंडिया में यह अभी बाल काल में चल रहा है। फिर भी कई बड़ी फिल्मों ने इसमें रिकॉर्ड कायम किए हैं।
इंडिया में सबसे महंगे इंश्योरेंस वाली फिल्म '2.0' है, जिसका निर्देशन एस. शंकर ने किया था और जिसमें रजनीकांत और अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो '2.0' का इंश्योरेंस कवर 330 करोड़ रुपए से ज्यादा था और न्यू इंडिया इंश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस इसे देख रहे थे।
'2.0' ने इंश्योरेंस कवर के मामले में आमिर खान स्टारर 'पीके' का रिकॉर्ड तोड़ा था। बताया जाता है कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन वाली 'पीके' का इंश्योरेंस कवर 300 करोड़ रुपए था।
जितना '2.0' का इंश्योरेंस कवर था, उतनी तो अक्षय कुमार की किसी हिंदी फिल्म का लाइफटाइम कमाई भी नहीं है।
'2.0' अक्षय कुमार की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 744 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, इसके हिंदी वर्जन ने भारत में 190 करोड़ रुपए कमाए थे।