Hindi

इंडियन फिल्म, जिसके इंश्योरेंस के आगे अक्षय की फिल्मों की कमाई भी फीकी

Hindi

फिल्मों का भी होता है इंश्योरेंस

फिल्मों के इंश्योरेंस का चलन विदेशों में ज्यादा है। इंडिया में यह अभी बाल काल में चल रहा है। फिर भी कई बड़ी फिल्मों ने इसमें रिकॉर्ड कायम किए हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

सबसे महंगे इंश्योरेंस वाली इंडियन फिल्म

इंडिया में सबसे महंगे इंश्योरेंस वाली फिल्म '2.0' है, जिसका निर्देशन एस. शंकर ने किया था और जिसमें रजनीकांत और अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

Image credits: Twitter
Hindi

कितना था '2.0' इंश्योरेंस कवर

रिपोर्ट्स की मानें तो '2.0' का इंश्योरेंस कवर 330 करोड़ रुपए से ज्यादा था और न्यू इंडिया इंश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस इसे देख रहे थे।

Image credits: Twitter
Hindi

'2.0' ने तोड़ा था 'पीके' का रिकॉर्ड

'2.0' ने इंश्योरेंस कवर के मामले में आमिर खान स्टारर 'पीके' का रिकॉर्ड तोड़ा था। बताया जाता है कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन वाली 'पीके' का इंश्योरेंस कवर 300 करोड़ रुपए था।

Image credits: Twitter
Hindi

अक्षय की फिल्मों की लाइफटाइम कमाई भी इतनी नहीं

जितना '2.0' का इंश्योरेंस कवर था, उतनी तो अक्षय कुमार की किसी हिंदी फिल्म का लाइफटाइम कमाई भी नहीं है।

Image credits: Twitter
Hindi

अक्षय कुमार की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म '2.0'

'2.0' अक्षय कुमार की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 744 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, इसके हिंदी वर्जन ने भारत में 190 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Twitter

TOP 10 से बाहुबली को धकेल आगे बढ़ी गदर 2, लिस्ट में इस नंबर पर कब्जा

SRK की जवान ने एडवांस बुकिंग में मचाया गदर, तोड़े 10 मूवीज के रिकॉर्ड

शाहरुख़ खान की 'जवान' में 7 साउथ इंडियन एक्टर, इनमें एक सुपरस्टार भी

Teacher's Day 2023 : शाहरुख, आमिर ने बॉलीवुड में बदला टीचर का स्टाइल