Hindi

SRK की जवान ने एडवांस बुकिंग में मचाया गदर, तोड़े 10 मूवीज के रिकॉर्ड

Hindi

Jawan की जबरदस्त एडवांस बुकिंग

शाहरुख खान की जवान का शोर हर तरफ सुनाई दे रहा है। 7 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त हो रही है।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान की जवान का जश्न

शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज होने से सिर्फ दो दिन दूर है। देशभर में फैन्स बॉक्स ऑफिस पर किंग खान के आने का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जवान की पहले दिन की एडवांस बुकिंग

फिल्म जवान की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। फिल्म के पहले दिन के शो के लिए टिकटों की बिक्री तेजी से हो रही है।

Image credits: instagram
Hindi

जवान के ओपनिंग डे के लिए बिके इतने टिकिट

देशभर के मल्टीप्लेक्स की बात करें तो शाहरुख खान की जवान के ओपनिंग डे के लिए 7 लाख से अधिक टिकिट बेचे जा चुके हैं और इससे फिल्म ने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Image credits: instagram
Hindi

जवान के 3.10 लाख टिकिट बिके

ट्रेड एनालिस्ट मोहनबाला ने ट्वीट कर बताया जवान के नेशनल मल्टीप्लेक्स पीवीआर में 1,51,278 टिकिक, आईनॉक्स में 1,06,297 टिकिट, सिनेपोलिस - 52,615 टिकिट बिके हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिटी वाइज इतने बिके Jawan के टिकिट

सिटी जवान के टिकिटों की बिक्री की बात करें तो दिल्ली एनसीआर 54,238, मुंबई 50,701, बेंगलुरु 48,184, हैदराबाद 68,407, कोलकाता 45,977 और चेन्नई - 60,415 टिकिटों की बिक्री हुई।

Image credits: instagram
Hindi

देशभर में इतने बिके जवान के टिकिट

बात देशभर के सभी सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म जवान के टिकिटों बिकीं की बात करें तो वह 7,27,200 हैं और इससे फिल्म ने ग्रास 20.06 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

Image credits: instagram
Hindi

टिकिटों की बिक्री में टॉप पर जवान

पहले दिन एडवांस बुकिंग के मामले में जवान ने सभी को पछाड़ दिया है। बता दें कि बाहुबली 2  के 6,50,000, पठान के 5,56,000, केजीएफ चैप्टर 2  के 5,15,000 टिकिट बिके थे।

Image credits: instagram
Hindi

इन फिल्मों के इतने टिकिट बिके थे

खबरों की मानें तो वॉर के 4.1लाख, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के 3.46 लाख, भारत के 3.16 लाख, सुल्तान के 3.10 लाख, दंगल के 3.05 लाख, ब्रह्मास्त्र के 3.02 लाख टिकिट बिके थे।

Image credits: instagram

शाहरुख़ खान की 'जवान' में 7 साउथ इंडियन एक्टर, इनमें एक सुपरस्टार भी

Teacher's Day 2023 : शाहरुख, आमिर ने बॉलीवुड में बदला टीचर का स्टाइल

Teachers Day: वो 6 फिल्में जो दिलाती है बचपन की याद और टीचर की फटकार

रिलीज के 11वें दिन लड़खड़ाए Dream Girl 2 के पैर, कमाए महज इतने करोड़