शाहरुख खान की जवान का शोर हर तरफ सुनाई दे रहा है। 7 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त हो रही है।
शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज होने से सिर्फ दो दिन दूर है। देशभर में फैन्स बॉक्स ऑफिस पर किंग खान के आने का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।
फिल्म जवान की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। फिल्म के पहले दिन के शो के लिए टिकटों की बिक्री तेजी से हो रही है।
देशभर के मल्टीप्लेक्स की बात करें तो शाहरुख खान की जवान के ओपनिंग डे के लिए 7 लाख से अधिक टिकिट बेचे जा चुके हैं और इससे फिल्म ने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।
ट्रेड एनालिस्ट मोहनबाला ने ट्वीट कर बताया जवान के नेशनल मल्टीप्लेक्स पीवीआर में 1,51,278 टिकिक, आईनॉक्स में 1,06,297 टिकिट, सिनेपोलिस - 52,615 टिकिट बिके हैं।
सिटी जवान के टिकिटों की बिक्री की बात करें तो दिल्ली एनसीआर 54,238, मुंबई 50,701, बेंगलुरु 48,184, हैदराबाद 68,407, कोलकाता 45,977 और चेन्नई - 60,415 टिकिटों की बिक्री हुई।
बात देशभर के सभी सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म जवान के टिकिटों बिकीं की बात करें तो वह 7,27,200 हैं और इससे फिल्म ने ग्रास 20.06 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
पहले दिन एडवांस बुकिंग के मामले में जवान ने सभी को पछाड़ दिया है। बता दें कि बाहुबली 2 के 6,50,000, पठान के 5,56,000, केजीएफ चैप्टर 2 के 5,15,000 टिकिट बिके थे।
खबरों की मानें तो वॉर के 4.1लाख, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के 3.46 लाख, भारत के 3.16 लाख, सुल्तान के 3.10 लाख, दंगल के 3.05 लाख, ब्रह्मास्त्र के 3.02 लाख टिकिट बिके थे।