Teachers Day: वो 6 फिल्में जो दिलाती है बचपन की याद और टीचर की फटकार
Bollywood Sep 05 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
बॉलीवुड में बनी टीचर्स-स्टूडेंट्स के रिलेशन पर फिल्में
बॉलीवुड में टीचर्स-स्टूडेंट्स रिश्ते पर कई फिल्में है। इन फिल्मों को देखकर लोगों को अपने बचपन का वो पल और टीचर्स की फटकार याद आती है।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म तारे जमीन पर
आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर 2007 में आई थी। इस फिल्म में दिखाया कि कैसे एक अच्छा टीचर स्टूडेंट की लाइफ बदल देता है। वो बच्चों को सही-गलत को समझने की सीख भी देता है।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म पाठशाला
2010 में आई शाहिद कपूर की फिल्म पाठशाला स्टूडेंट्स-टीचर के बीच रिश्ते को दिखाती है। इसमें दिखाया कि कैसे एक टीचर अपने बच्चों का साथ देते हुए स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ खड़ा होता है।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म चक दे इंडिया
शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया 2007 में आई थी। इस फिल्म दिखाया कि कैसे एक कोच अपनी टीम के खिलाड़ियों को फटकार लगाकर उनके बीच आपसी रिश्ता पैदा करता है।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म सुपर 30
2019 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में एजुकेशन को महत्व को बताया गया है। इसमें बताया कि अगर पढ़ने और बढ़ने का जोश हो तो प्रतिभा को आसानी से निखारा जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म हिचकी
2018 की रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी ऐसी टीजर की कहानी है जो हकलाती है लेकिन उसका पैशन उसे पीछे हटने नहीं देता। वो अपने दम पर बच्चों को आगे बढ़ने और पढ़ने का हौसला देती है।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म इकबाल
2005 में आई नसीरुद्दीन शाह-श्रेयश तलपड़े की फिल्म इकबाल क्रिकेट के प्रति जोश दिखाती है। इसमें दिखाया कैसे एक मूक-बधिर लड़के को उसका टीचर क्रिकेट टीम में शामिल होने तैयार करता है।