Hindi

Teacher's Day 2023 : शाहरुख, आमिर ने बॉलीवुड में बदला टीचर का स्टाइल

Hindi

पुरानी फिल्मों का टीचर

बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों में शिक्षक को सिंपल और ट्रेडीशनल लुक में दिखाया जाता था । परिचय का जितेंद्र की तरह टीचर के पास एक झोला, आंखों में चश्मा, पैरों में सैंडिल हुआ करती थी ।

Image credits: social media
Hindi

बॉलीवुड में बदला टीचर का गेटअप

बॉलीवुड के मॉडर्न युग में टीचर के लुक में भी कई तरह से बदलाव किया है। नई फिल्मों का गुरु किसी मायने में स्टूडेंट से कम नहीं दिखता है।

Image credits: social media
Hindi

'मैं हूं ना' में सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन ने साल 2004 में रिलीज हुई शाहरुख खान की 'मैं हूं ना' में टीचर का किरदार निभाया था । शिफॉन साड़ी में उनके ग्लैमरस लुक पर स्टूडेंट बने शाहरुख खान तक फिदा हो जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मोहब्बतें में शाहरुख खान

शाहरुख खान भी मोहब्बतें फिल्म में कॉलेज टीचर का किरदार अदा कर चुके हैं। आर्यन मल्होत्रा के किरदार में हाथों में वायलिन, स्टाइलिश चश्मा और फैशनेवल कपडों में नज़र आए थे। 

Image credits: social media
Hindi

चक दे इंडिया में शाहरुख खान

स्पोर्टस मूवी चक दे इंडिया में शाहरुख खान ने स्पोर्टस टीचर और कोच की भूमिका अदा की थी । इसमें वे स्पोर्टी वियर और कोट शर्ट पेंट में नज़रआए थे।

Image credits: social media
Hindi

तारे ज़मीन पर में आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने तारे जमीन पर में बेहद स्टाइलिश टीचर की भूमिका अदा की थी । डिफरेंट हेयर स्टाइल, जींस-टी शर्ट में उनका कैजुअल लुक बेहद पसंद किया गया था ।

Image credits: social media
Hindi

पाठशाला में शाहिद कपूर

फिल्म पाठशाला में शाहिद कपूर ने डांस टीचर राहुल प्रकाश का किरदार निभाया था। वे  डेनिम और स्टाइलिश शर्ट के साथ वेस्टकोट पहने दिखाई दिए थे। उनका ये रूप फैंस को खूब पसंद आया था ।

Image credits: social media
Hindi

हिचकी में रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने 'हिचकी' में एक मॉडर्न टीचर का किरदार अदा किया था। इसमें वे कैजुअल आउटफिट में एक कॉन्फीडेंट टीचर के किरदार में दिखाई दी थी ।

Image credits: social media

Teachers Day: वो 6 फिल्में जो दिलाती है बचपन की याद और टीचर की फटकार

रिलीज के 11वें दिन लड़खड़ाए Dream Girl 2 के पैर, कमाए महज इतने करोड़

कभी प्ले स्कूल में पढ़ाती थीं कियारा आडवाणी, ये एक्टर्स भी रहे टीचर

'ग़दर 2' के डायरेक्टर पर भड़कीं अमीषा पटेल, बोलीं- उनकी सकीना कोई और थी?