Hindi

बिगड़ेगा 'ग़दर 2' का खेल, 200 करोड़ में बनी यह साउथ मूवी देगी टक्कर

Hindi

गदर 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी गदर ने बंपर सक्सेस हासिल की थी । वहीं गदर 2 की रिलीज से पहले दर्शकों में ज़बरदस्त एक्साइमेंट देखने को मिल रहा है ।

Image credits: Twitter
Hindi

'गदर: एक प्रेम कथा' ने की थी बंपर कमाई

'गदर: एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज़ हुई थी, 19 करोड़ में बनी इस मूवी ने 133 करोड़ रुपए की कमाई की थी ।

Image credits: Twitter
Hindi

सनी और अमीषा 22 साल बाद फिर आए साथ

तारा सिंह और सकीना की जोड़ी 'गदर 2: दि कथा कंटीन्यूज' में धूम मचाने के लिए तैयार है । सनी देओल और अमीषा पटेल दोनों एक बार फिर वैसा ही मैजिक क्रिएट करने के लिए तैयार हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं होगी कोई बड़ी रिलीज़

गदर 2 के लिए दर्शकों का एक्साइटमेंट को देखते हुए दूसरे फिल्म मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज़ 11 अगस्त के आसपास नहीं रखी है।

Image credits: Twitter
Hindi

गदर 2 की टेंशन बढ़ना तय

गदर 2 के लिए सबसे बड़ी चुनौती साउथ इंडस्ट्री से मिल सकती है। 'थलाइवा' की अवेटिड मूवी जेलर 10 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। इसने अनिल शर्मा की टेंशन बढ़ा दी है।

Image credits: Twitter
Hindi

रजनीकांत की जेलर मचाएगी गदर

साउथ के सबसे बड़े स्टार कहे जाने वाले रजनीकांत की मूवी 'जेलर' 10 अगस्त को पूरे भारत में रिलीज होगी । हिंदी बेल्ट में रजनीकांत की बड़ी फैन फॉलोइंग है।

Image credits: Twitter
Hindi

जेलर की स्टार कास्ट

'जेलर' में मोहनलाल ने कैमियो किया है। इस मूवी में तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार, राम्य कृष्णन भी अहम किरदार निभा रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

नेल्सन ने किया जेलर का डायरेक्शन

जेलर का डायरेक्शन नेल्सन ने किया है। इसका म्यूजिक अनिरुद्ध ने तैयार किया है ।

Image credits: twitter
Hindi

जेलर की स्टार कास्ट

'जेलर' में मोहनलाल ने कैमियो किया है। इस मूवी में तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार, राम्य कृष्णन भी अहम किरदार निभा रहे हैं। जेलर का डायरेक्शन नेल्सन ने किया है। 

Image credits: twitter
Hindi

गदर 2 की स्टार कास्ट

गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल लीड कैरेक्टर होंगे, वहीं सपोर्टिंग स्टार कास्ट उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा, मनीष वाधवा के नाम शामिल हैं।

Image credits: Instagram

साइड बिजनेस से करोड़ों कमाते हैं यह 8 सेलेब्स, चौंका देगा आखिरी नाम

कंगना रनौत के बेस्ट साड़ी कलेक्शन, जिसे आप ट्राई करें इस सावन

जिंदगी जीने के लिए ऐसी जगह काम करते थे नसीरुद्दीन शाह, जानें पूरी वजह

आखिर कहां बिगड़ा अक्षय कुमार का BOX OFFICE गणित, समझे 8 POINTS में