अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी गदर ने बंपर सक्सेस हासिल की थी । वहीं गदर 2 की रिलीज से पहले दर्शकों में ज़बरदस्त एक्साइमेंट देखने को मिल रहा है ।
'गदर: एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज़ हुई थी, 19 करोड़ में बनी इस मूवी ने 133 करोड़ रुपए की कमाई की थी ।
तारा सिंह और सकीना की जोड़ी 'गदर 2: दि कथा कंटीन्यूज' में धूम मचाने के लिए तैयार है । सनी देओल और अमीषा पटेल दोनों एक बार फिर वैसा ही मैजिक क्रिएट करने के लिए तैयार हैं।
गदर 2 के लिए दर्शकों का एक्साइटमेंट को देखते हुए दूसरे फिल्म मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज़ 11 अगस्त के आसपास नहीं रखी है।
गदर 2 के लिए सबसे बड़ी चुनौती साउथ इंडस्ट्री से मिल सकती है। 'थलाइवा' की अवेटिड मूवी जेलर 10 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। इसने अनिल शर्मा की टेंशन बढ़ा दी है।
साउथ के सबसे बड़े स्टार कहे जाने वाले रजनीकांत की मूवी 'जेलर' 10 अगस्त को पूरे भारत में रिलीज होगी । हिंदी बेल्ट में रजनीकांत की बड़ी फैन फॉलोइंग है।
'जेलर' में मोहनलाल ने कैमियो किया है। इस मूवी में तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार, राम्य कृष्णन भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
जेलर का डायरेक्शन नेल्सन ने किया है। इसका म्यूजिक अनिरुद्ध ने तैयार किया है ।
'जेलर' में मोहनलाल ने कैमियो किया है। इस मूवी में तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार, राम्य कृष्णन भी अहम किरदार निभा रहे हैं। जेलर का डायरेक्शन नेल्सन ने किया है।
गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल लीड कैरेक्टर होंगे, वहीं सपोर्टिंग स्टार कास्ट उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा, मनीष वाधवा के नाम शामिल हैं।