बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह आज अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वो कड़ी मेहनत और खूब स्ट्रगल के बाद आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
नसीरुद्दीन ने करियर के शुरुआती दिनों में आर्थिक तंगी के कारण इतना स्ट्रगल किया कि उन्हें एक ज़री के एक कारखाने में काम करना पड़ा, क्योंकि एक्टिंग से इतने पैसे नहीं मिलते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नसीरुद्दीन ने ताज होटल में बेल बॉय की नौकरी के लिए भी आवेदन किया था। यहां तक कि उन्होंने 14 साल की उम्र से थिएटर में एक्टिंग करना भी शुरू कर दिया था।
नसीरुद्दीन शाह कभी भी मेहनत करने में किसी से पीछे नहीं रहे और इसी वजह से आज उनका नाम लीजेंड्स की लिस्ट में आता है।
यहां तक कि उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ कई हॉलीवुड फिल्मों में भी जबरदस्त एक्टिंग की है। उनकी बहुत बड़ी खासियत ये है उन्होंने जिस रोल को किया उसकी लोगों के दिनों में छाप छोड़ दी।
नसीरुद्दीन शाह फिल्मफेयर अवॉर्ड, नेशनल अवॉर्ड, पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे कई बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं।
नसीरुद्दीन शाह ने 1980 में आई फिल्म 'हम पांच' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया।