Hindi

ये हैं रकुल प्रीत सिंह की इकलौती ननद, रिश्ते में रितेश देशमुख की भाभी

Hindi

शादी के बंधन में बंधेंगी रकुल प्रीत सिंह

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। 21 फ़रवरी को वे प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग गोवा में सात फेरे लेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रकुल प्रीत सिंह के ससुराल में कौन-कौन?

रकुल प्रीत सिंह के ससुराल की बात करें तो इसमें पति जैकी भगनानी के अलावा उनके ससुर वाशु भगनानी, सास पूजा भगनानी और एक ननद भी है, जिसका नाम दीपशिखा देशमुख है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या करती हैं दीपशिखा देशमुख?

दीपशिखा देशमुख पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर हैं, जो अपने पिता के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले कई फिल्मों के प्रोडक्शन में साझेदारी दर्ज करा चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कब फिल्म प्रोडक्शन में आईं दीपशिखा देशमुख

दीपशिखा देशमुख ने 2016 में फिल्म 'सरबजीत' से बतौर प्रोड्यूसर फिल्मों में कदम रखा था। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय की मुख्य भूमिका थी।

Image credits: Instagram
Hindi

इन फिल्मों का प्रोडक्शन कर चुकीं दीपशिखा देशमुख

दीपशिखा ने अक्षय कुमार संग 'बेल बॉटम' , 'कठपुतली' और 'मिशन रानीगंज' प्रोड्यूस की हैं। वे टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' की को-प्रोड्यूसर भी थीं। उनकी अगली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' है।

Image credits: Instagram
Hindi

रितेश देशमुख की भाभी हैं दीपशिखा देशमुख

दीपशिखा देशमुख रितेश देशमुख की भाभी हैं। उनकी शादी रितेश के भाई, कांग्रेस नेता और लातूर से विधायक धीरज विलासराव देशमुख से हुई है।

Image credits: Instagram

फिल्मों में नहीं लौटना चाहती यह एक्ट्रेस, लुक का मजाक उड़ा तो भड़क गई

रकुल प्रीत-जैकी की शादी में मिलेगा ऐसा खाना, टाइट रहेगी सिक्योरिटी

विदेश में दीपिका पादुकोण का देसी तड़का,छाया शिमरी साड़ी संग बैकलेस लुक

कौन है ये विलेन, Aamir की Lahore 1947 में करेगा Sunny Deol से मुकाबला